मान्य उपराज्यपाल सक्सेना...

हल्के खंगार पत्थरों को देख कर दिल्ली उपराज्यपाल सक्सेना हुए मंत्रमुग्ध


बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा 41वा अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। जिसमें देश विदेश से 300 से ज्यादा व्यापारी, स्टार्टटप, इंडस्ट्रीज, होम, किचन, सौंदर्य प्रसाधन और बाथ के सामानों का बड़ा मेला लगा है। रोजाना लाखों लोग इस मेले में आ रहे हैं। व्यापार मेले में पहले दिन दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया। उनके साथ राज्य सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्तिक्य इंटरप्राइजेस जो 4 नंबर हॉल में स्टाल लगा है। वहां बाथरूम में प्रयोग किए जाने वाले कई सामानों को देख कर आश्चर्यचकित रह गए। मान्य उपराज्यपाल, दिल्ली ने हल्के खंगार पत्थर देख कर उनको बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली।

उपराज्यपाल ने मेक इन इंडिया को बड़ावा देने पर बाबूलाल, की मेहनत की जम कर तारीफ की और कई सामान खरीदे। वही उनके साथ आए अधिकारी गणों  को भी  काफी पसंद आए । कार्तिक इंटरप्राइज के सीइओ बनवारी लाल ने बताया कि हमने कार्तिक्य इंटरप्राइजेस की स्थापन स्टार्टअप से शुरू की थी,आज हमारा ब्रांड जाना - माना ब्रांड बन गया है खास कर महिलाओं को ज्यादा पसंद आती हैं। बनवारी लाल ने बताया कि मेले में हमने महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधनों के साथ प्रयोग किए जाने वाले सामान जिसमे, हाथो को रगड़ने, एडी को साफ करने वाला खांगड़ से बना जो पहले केवल चाइना ही बनाता था,कई तरह के ब्रश बनाते हैं,  उन्होंने बताया कि आज भारत में एक मात्र इस प्रकार के सामानों को बनाने वाले हम देश में केवल एक मात्र निर्माता है, इन सामानों को बनाते है।

बनवारी लाल ने बताया की हम कई सालों से प्रगति मैदान में लगने वाले हर मेले में भाग लेते हैं। यहां हमको अपने व्यापार को बढ़ावा दिलाने में काफी सहयोग मिला, यहां देशविदेश  से व्यापारी आए हैं, उनसे व्यापार की बारीकियां सीखने को मिलती हैं। उन्होंने बताया की मेले में स्टाल लगाने का हमारा मकसद अपने व्यापार को पहचान देना और नए कारोबारियों से भी मुलाकाते होना। उन्होंने बताया कि  आज हम चाइना को काफी पीछे छोड़ चुके हैं। हमारा मकसद "मेक इन इंडिया" को बढ़ावा देना है।



Comments