दिल्ली निगम चुनाव...

दिल्ली निगम चुनाव से पहले हो जीएसटीए के चुनाव की घोषणा : अजय वीर यादव

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। राजकीय विधालय शिक्षक संघ दिल्ली के चुनाव वर्ष 2017 से लम्बित हे। संघ के महासचिव अजय वीर यादव ने बताया की वह पहले ऐसे पदाधिकारी हे जिसने अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होते ही चुनाव की माँग कर दी थी तथा जनवरी 2018 में आम सभा बुला कर चुनाव की तिथियों को तय कर सरकार को सौंप दी थी परंतु आज पाँच वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार चुनाव की घोषणा नहीं करती। अनेको बार सरकार को ज्ञापन दिए गए, अधिकारियों से मुलाक़ात कर व पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया परंतु अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ज्ञात हो कि गवर्नमेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हे इसलिए इसके चुनाव सरकार ही कराती है।

आज अध्यापक शक्ति मंच की कोर कमेटी की सभा मंच के संयोजक श्री जी.पी. रावल के आवास पर उनके जन्मदिन के मौक़े पर हुई। जिसमें ये निर्णय लिया गया की सभी राजनैतिक दल जीएसटीए के चुनाव सहित शिक्षकों की समस्याओं को गम्भीरता से ले तथा शिक्षक हित व शिक्षक सम्मान में क्या करेंगे यह अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट करे। अगले सप्ताह फिर पूरी कार्यकारणी की पुनः मीटिंग होगी जिसमें यह तय किया जाएगा की साठ हज़ार शिक्षक परिवार किस दल को चुनाव में समर्थन देंगे। आज अध्यापक शक्ति मंच के संयोजक श्री जी.पी. रावल का जन्मदिन था जिस पर सभी पदाधिकारियो ने उन्हें स्वस्थ व लम्बी उमर के लिए कामना की एवं बधाई व शुभकामनायें दी।


Comments