रक्तदान...

विश्व मधुमेह दिवस पर किया रक्तदान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

पलवल। विश्व मधुमेह दिवस पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने रेजिडेंस वैलफेयर सोसायटी जवाहर नगर पलवल और एच डी एफ सी बैंक पलवल के सहयोग सेे पब्लिक लाइब्रेरी में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में ओम प्रकाश हंस ने 109वी बार रक्तदान किया और उनके साथ ही 20 रक्तवीरों ने भी रक्तदान किया।

शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल, रेसिडेंट वैलफेयर सोसायटी  के प्रधान ओम प्रकाश गाभा ने की। शिविर का संयोजन  पलवल डोनर्स क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ पार्षद विदुषी छाबड़ा, पार्षद अनिल गुसाई, पूर्व पार्षद संजय छाबड़ा, वयोवृद्ध समाजसेवी एम एल कथुरिया,तीर्थ दास गाबा,एच डी एफ सी बैंक पलवल बैक के मैनेजर गणेश दास,विरेन्द्र पाहुजा, चन्द्र प्रकाश छाबड़ा, आकाश सिंह,प्रदीप सिंह,सोनिया ने किया।

ओम प्रकाश गाबा ने  रक्तवीरों का धन्यवाद देते हुए बताया कि शिविर में  लगभग 10 रक्तदाताओ  ने पहली बार रक्तदान किया और साथ ही साथ पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि खुन के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे `दान’ करके आप ऐसे अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं, जो जरूरत के वक्त आपसे मिले इस तोहफे के दम पर नया जीवन पाकर उम्र भर आपका ऋणी हो जाता है ।

शिविरों को सुचारू रूप से चलाने के लिए डाक्टर नरेश डागर,  सतीश ग्रोवर, विजेन्द्र मनचंदा, एस पी सेठी, सुशील कटारिया, ओ पी आहुजा, विदुशी छाबड़ा, अनिल गुसाई, संजय छाबड़ा, भगत सिंह डागर , एम एल कथुरिया,प्रभु दयाल,नेपाल सिंह,संजीव, कमलेश, मनीषा, पुजा, भुषण, मनोज, आशा, ललीता,  रुद्र नारायण , विकल्प आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Comments