एसडीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट...

चौथा एसडीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, एस डी स्पोर्ट्स के माध्यम से शुरू

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। चौथा एस डी पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डी एन क्रिकेट ग्राउंड, रेवला खानपुर, नजफगढ़ दिल्ली में किया जा रहा है। इसमें कुल 4 टीम भाग ले रही हैं। इस साल भी यह एस डी स्पोर्ट्स के माध्यम से किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन सुरेश कुमार और जितेंद्र कुमार (सुपर डिवीजन प्रीमीयर लीग) अंडर-17 (2022 ) की सरक्षण में हो रहा है। इसमें पहला मैच सनशाइन क्रिकेट एकेडमी और एम आर वी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

सनशाईन  क्रिकेट एकेडमी के कप्तान कुवंर साहनी ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी एमआर वी क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 40 ओवर में  मात्र 166 रन। 35 ओवर में बनाकर ऑल आउट हुई। जिसमें अच्छी बैटिंग करते हुए सर्जन रवि ने 49 बॉल पर शानदार 63 रन की पारी खेली जिसमें 13 चौके लगाए और शाश्वत रवि ने 18 रन बनाए और साथ में देवांश बिष्ट ने 14 रन बनाए और आदित्य शर्मा ने मात्र 10 रन बना कर आउट हुए।

एमआरवी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई। सनशाइन क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग में प्रांजल सिंह ने 7 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए और दिवेश दुबे ने 8 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए, वही अच्छी बॉलिंग करते हुए मोनू खान ने 6 ओवर में मात्र 22 रन देकर 2 विकेट लिए और साथ में अमन शर्मा, विशाल और नैतिक यादव ने एक-एक विकेट लिए।

सनशाइन क्रिकेट एकेडमी बैटिंग करने उतरी जिसमें प्रांजल सिंह ने 30 रन  45 बॉल पर बनाए जिसमें 6 चौके लगाए वही नैतिक यादव ने शानदार बैटिंग करते हुए 64 रन  9 चौके की बदौलत, वही कुवंर साहनी ने 19 रन  17 बॉल पर बनाए जिसमें 1 चौका और 2 शानदार छक्के शामिल हैं। ओम आदित्य ने भी 10 रन एम 2 चौके  लगाकर बनाए। एम आर वी क्रिकेट एकेडमी ने बॉलिंग में कोई कुछ खास नहीं किया  सौरव और दिव्यांश बिष्ट,विवेक दास, यश मलिक और शाहिल शर्मा ने अपनी टीम के लिए एक-एक विकेट लिए मगर सनशाइन क्रिकेट एकेडमी को जीत से नहीं रोक पाई। 

सनशाइन क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 34 ओवर में 167 रन बनाकर 4विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच बने प्रांजल सिंह और फाइटर ऑफ द मैच बने सर्जन रवि , ऐनरजैटिक प्लेयर बने देवांश बिष्ट और इस मैच के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बने नैतिक यादव टूर्नामेंट के आयोजक सुरेश कुमार ,जितेंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों का समानित किया और सभी को अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।

Comments