नेहरू युवा केंद्र...

नेहरू युवा केंद्र दक्षिण दिल्ली, सरदार पटेल जयंती पर एकता दौड़

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। प्रथम गृह मंत्री भारत सरकार के, महानतम विभूति लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा देश के सभी राज्यों के सभी जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ शीर्षक से 75000 दौड़ों का आयोजन किया जायेगा। ‘जनभागीदारी से जनआंदोलन’ की भाव भूमि पर व्यापक जनसहभागिता के साथ जिला स्तर के आयोजन जिले के प्रमुख स्थानों, खेल संस्थानों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्चतर व माध्यमिक विद्यालयों के अतिरिक्त ब्लॉक, पंचायत व ग्राम स्तर तक आयोजित होगें। नेहरू युवा केन्द्र संगठन  ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनसामान्य विशेषकर युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को सुदृढ़ करने के लिए देश के प्रत्येक जिले में 120 से अधिक ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन किये जायेंगे।

इस संदर्भ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सचिव  संजय कुमार तथा संयुक्त सचिव एवं महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नीतेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम विभाग के सचिवों, निदेशकों से वर्चुअल मीटिंग कर राज्य एवं जिला प्रशासन को उक्त दौड़ के आयोजन के कार्यक्रमों का नेतृत्व करने हेतु कहा है । इनमें बड़े स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े युवा क्लब सदस्य एवं वॉलेटियर भी योगदान देंगे । 

इसी क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गृह मंत्रालय के आवाहन पर देश भर में 25 से 31 अक्तूबर, 2022 तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह और 31 अक्तूबर, 2022 को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर बड़े स्तर पर जहां नागरिकों विशेषकर युवाओं को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई जायेगी । सप्ताह भर की गतिविधियों में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन, व्यक्तित्व, अवदान एवं संदेशों को केन्द्र में रखते हुए निबंध, भाषण, पेंटिग, पेनल चर्चा, परिसंवाद आयोजित किये जा रहे है । 

नेहरू युवा केंद्र दक्षिण दिल्ली की जिला युवा अधिकारी श्रीमती नीलू थादानी ने जिलों के युवा क्लबों के सदस्यों, वॉलेटियरों, स्वैच्छिक संस्थाओं, पंचायती राज संस्थाओं, खेल संस्थाओं, सामुदायिक संस्थाओं एवं उच्च, उच्चतर एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं से अपने स्तर पर उक्त दौड़ आयोजित करने का आवाहन किया है, साथ ही युवाओं को व्यापक रूप से इस कार्यक्रम में जुड़ने का आवाहन किया है ।

Comments