जिला कारागार पलवल...

जिला कारागार पलवल में पौधारोपण के साथ लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

पलवल । जिला कारागार पलवल में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी और आदर्श राजनेता और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं पौधारोपण का आयोजन किया। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया।

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों मे पलवल के विधायक दीपक मंगला, सहायक जेल अधीक्षक नरेश गोयल डा.अक्षय गोयल,समाजसेवी एम एल कथुरिया, मुकेश सिंगला, मुकेश मित्तल, रणवीर मनोज  आदि ने दोनों महान विभुतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पलवल के विधायक दीपक मंगला ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

शिविर संयोजक विकास मित्तल व अल्पना मित्तल ने दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी और लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमंंत्री होते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए थे।

इस अवसर पर विचाराधीन बन्दीयों और कारागर कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जाने माने त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. अक्षय गोयल ने विचाराधीन बन्दीयों के साथ साथ जेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में बन्दियों की जांच कर निशुल्क औषधियाँ और फल व जूस भी उपलब्ध करवाया गया और इसी अवसर पर जेल परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

सहायक जेल अधीक्षक नरेश गोयल ने शिविर के आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना एक सराहनीय पहल है क्योकि मनुष्य का स्वास्थ्य जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा ।  इस अवसर पर विचाराधीन बन्दियों के अलावा उप सहायक अधीक्षक जेल दिनेश यादव, समाजसेवी एम एल कथुरिया, मुकेश सिंगला, मुकेस मित्तल,चिकित्सक डा. ललित कौशिक, भार्गव मिश्रा, नीरज, फार्मासिस्ट विजय कालरा, परमिन्द्र त्यागी, अनिल कुमार  , शीश राम आदि उपस्थित थे।



Comments