दिल्ली सरकार के स्कूल का निरीक्षण कर रमेश बिधूड़ी ने खोली केजरीवाल के वर्ल्ड क्लास शिक्षा माॅडल की पोल
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
राजधानी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज पत्रकारों सहित छत्तरपुर विधान सभा स्थित आया नगर में दिल्ली सरकार के स्कूल का निरीक्षण किया। सांसद रमेश बिधूड़ी ने पत्रकारों के साथ स्कूल के क्लास रूम्स, टाॅयलेट व पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए वहाॅं पाया की किस प्रकार पीने के पानी की व्यवस्था गंदगी के समान बनी हुई है पानी की टंकियाॅं खुली हुई हैं, टाॅयलेट बदतर से बदतर हालत में हैं, कक्षाओं की खिड़कियाॅं टूटी हुई हैं कमरे जजर्र स्थिति में हैं।
इस दौरान बिधूड़ी ने बताया कि सुविधाओं से वंचित गरीबों के बच्चे उक्त परेशानियों में रहकर किस तरह पढाई कर पाते होंगे इसका अंदाजा दिल्ली सरकार के इन स्कूलों में आ कर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले भी पत्रकारों सहित छत्तरपुर के भाटी माईन्स में दिल्ली सरकार के स्कूल का इसी प्रकार निरीक्षण कर लोगों को स्कूलों की बदतर स्थिति से अवगत कराया था, परन्तु यह दुभार्ग्य की बात है कि विश्वस्तरीय शिक्षा माॅडल का ढोल बजाने वाले केजरीवाल गरीबों को षड़यंत्र रचकर ठगते हैं और गरीब जनता केजरीवाल की कथनी और करनी के अंतर को ना समझते हुए फ्री की लुभावनी नीतियों में फंस जाती है और इसका खामियाजा उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है।
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की तरह अब केजरीवाल गुजरात के लोगों को भी फ्री का झांसा देने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। पहले आप दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान दें, किस प्रकार गरीबों के बच्चे स्कलों में नारकीय रूप से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति बदतर से बदतर है, लोग सीवर और पानी की समस्यायों से जूझ रहे हैं पहले इन्हें ठीक करें। बिधूड़ी ने कहा कि 2014 में केजरीवाल बनारस गए वहाॅं के लोगों ने किस प्रकार आपकी दुगर्ति की, आपने दिल्ली वापस आकर जनता से कहा कि मुझसे गलती हो गई अब मैं दिल्ली छोड़कर नहीं जाऊंगा, लेकिन दिल्ली की समस्याओं को नजरअंदाज करके आप वही गलती गुजरात में दोहरा रहे हैं, वहाॅं की जनता आपकी कथनी और करनी को भली-भांति समझती है और आपके इस झूठे षड़यंत्र का जवाब आपको जरूर देगी।
addComments
Post a Comment