भूमिपूजन...

पश्चिम विहार राम लीला कमेटी का भूमि पूजन सम्पन्न

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। रविवार को पश्चिम विहार रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन हेतू भूमिपूजन समारोह का आयोजन लीलास्थल ए-2 राध कृष्ण मंदिर मैदान में किया गया। इस मौके पर कमेटी के प्रधान डॉ. राम गोपाल गोयल ने बताया कि वेस्ट दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ रामलीला है। इस रामलीला में कोई व्यवसायिक गतिविध् िनहीं होती है और न ही मेला लगाया जाता है। उन्होने बताया कि यहां के कलाकार भी सभी लोकल है जो बचपन से ही कोई न कोई अभिनय करते आ रहे है और आज वह अपने अभिनय में परिपक्व को गये है। उन्होने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार रामलीला का मंचन हो रहा है। जिसको लेकर समस्त कमेटी और क्षेत्रावासियों में उत्साह है।

श्री गोयल ने कहा कि इस रामलीला को देखने सामाजिक और धर्मिक जगत की प्रमुख हस्तियां विशेष रूप से आती है। वहीं कमेटी के महामंत्राी अश्वनी बागड़ी एवं ललित मुटरेजा ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से आयोजित हो रही इस रामलीला कई बार वेस्ट दिल्ली की सर्वश्रेष्ठ रामलीला घोषित किया जा चुका है।

भूमिपूजन कर्ता प्रसिद्व समाजसेवी प्रकाशचंद जैन ने बताया कि हमें भगवान राम के पदचिन्हों पर चलना चाहिए ताकि जीवन में बदलाव आ सके। सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किये जाऐंगे। रामलीला में पूर्व निगम पार्षद पूनम बागड़ी कोशल्या का अभिनय करेंगी।

इस मौके पर संरक्षक भारत भूषण दुआ, सरंक्षक जे.पी. अग्रवाल, चेयरमैन योगेश शर्मा, वाईस चेयरमैन जीएन गुप्ता, मुकेश नारंग, उपप्रधन राजेन्द्र कत्याल, विपिन गुप्ता, संजय गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुरेश गोयनका, संजय अग्रवाल, रामलीला के डायरेक्टर प्रवीन कश्चप व संयोजक अजय शर्मा आदि के अलावा कमेटी के अनेकों पदाध्किारी व कलाकार मौजूद थे।

Comments