लिबर्टी शू...

लिबर्टी शू ने आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत को बनाया ब्रांड एंबेसडर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। उतरी भारत में लिबर्टी शू की अपनी पहचान है,अब अपने नए अनुभवों के साथ लीप 7एक्स ब्रांड की नई श्रंखला को लेकर जूतों के बाजार में ने धमाके के साथ उतरने का संकल्प किया।दिल्ली के पांच सितारा होटल ताज पैलेस में भव्य आयोजन में इसकी शुरुआत की,जिसमे देश भर से रिटेलर,शोरूम चालक,और फेक्ट्री आउटलेट के साथ अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने शिरकत की।

कम्पनी के रिटेलर निदेशक अनुपम बंसल ने बताया की लिबर्टी शू ने आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह को अपने नए विजन के लिए दोनो को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। उन्होंने बताया की लिबर्टी शू अपने घरेलू ब्रांड्स लीप 7एक्स पर फोकस बदाया है।खिलाड़ियों के लिए पहली पहचान बन गया है लिबर्टी शू।हमारा मानना है कि भारतीय उपभोक्ताओं को नई लाइफस्टाइल केटेगरी पूरी तरह फिट नजर आयेगी। अपनी नही कैंपेन में शॉर्ट फिल्म रिलीज की गई जिसमे आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत ने अपने अनुभव भी बताएं।मार्केटिंग हेड,वरून प्रभाकर ने बताया की कैंपेन की स्क्रिप्ट नया विज्ञापनहै,जिसेसभी पसंद करेंगेऔरसबसेभरोसेमंद,स्पोर्ट्स,एथेलेजर ब्रांड्स,बनने के लिए हम अग्रसर है।हमारे ब्रांड्स हर वर्ग के लिए उपलब्ध हैं।

Comments