दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के सभी 39 निगम वॉर्ड में भाजपा कायर्कतार्ओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़े के 11वें दिन दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के सभी 39 निगम बात भी नहीं कर सकते वाडो में भाजपा कायर्कतार्ओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने तिगड़ी वाडर् (देवली विधान सभा), सैदुलाजाब वाडर् (छत्तरपुर विधान सभा) आदि विभिन्न वाड़ोर् में स्वच्छता के कायर्क्रमों में भाग लिया। उन्होंने भाजपा कायर्कतार्ओं के साथ कूड़ा ग्रस्त स्थलों पर साफ-सफाई की। इस मौके पर बिधूड़ी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया, उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निमार्ण करता है, सफाई सिफर् अपने घरों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर व्यक्ति को अपने गली, मोहल्ले व क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का यह सपना था कि भारत स्वच्छता के प्रति अग्रसर हो, भारत का हर एक नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे। उनके इस सपने को पूरा करने का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है, उन्होंने वर्ष 2014 में देश में भाजपा की सरकार बनते ही 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की और स्वयं हाथ में झाड़ू उठा सफाई कर देश के जनमानस में स्वच्छता के प्रति अलख जगाई। तब से देश में स्वच्छता रूपी अनेकों बदलाव हुए हैं। यह एक दुखद तथ्य था कि स्वतंत्रता के 60 वषोर्ं के पश्चात भी देश में लोगों के पास निजी शौचालय नहीं थे। शौचालय के अभाव में महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने में भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना के अंतगर्त गत पिछले 8 वषोर्ं में 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निमार्ण किया गया है जिससे स्वच्छता के साथ-साथ आज महिलाएं सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम है।
addComments
Post a Comment