दिल्ली के शिक्षा मंत्री के साथ जीएसटीए की हुई मीटिंग
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। आज शनिवार 3 सितम्बर को जीएसटीए महासचिव के नेतृत्व में अध्यापक शक्ति मंच व शिक्षक स्वाभिमान मंच की मीटिंग शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया के साथ उनके आवास पर हुई। 20सदस्यी प्रतिनिधि मंडल ने निम्न मुद्दों पर वार्ता की : -
1 जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 2500 से अधिक है उन सभी स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाए।
2 विद्यालयों परिसर में कारित अपराध ग़ैर ज़मानती अपराध की श्रेणी का कानून होना चाहिए। छात्रों के लिए तय आचार संहिता के प्ले बोर्ड हर विधालय में लगवाए जाऐं।
3. शिक्षा निदेशक द्वारा स्कूलों में निरक्षण दौरों के व्यवहार को रैड/झापे आदि की भाँति अपना कर, निर्दोष शिक्षकों को दंडित कर भय का वातावरण क़ायम हो रहा हे इस प्रकार के छापों पर रोक लगाई जाए।
4 Show Cause Notice दिये बिना किसी अध्यापक का ट्रांसफर नहीं किया जाये।
5 नया निर्वाचन अधिकारी बनाकर GSTA के चुनाव की तारीख की घोषणा शीघ्र ही की जाए।
6.शिक्षकों की कोविड ड्यूटी ख़त्म कर स्कूल वपिसी के स्पष्ट आदेश किए जाए व बीएलओ ड्यूटी वापिस ली जाए।
मीटिंग बहुत ही सौहार्द वातावरण में हुई। शिक्षा मंत्री ने उपरोक्त सभी प्रस्तावों पर शीघ्र ही कार्यवाही करने का आशवासन दिया। अध्यापक शक्ति मंच के 20 सदसयों का प्रतिनिधि मंडल GSTA के महासचिव श्री अजय वीर यादव के नेतृत्व में मिला।
addComments
Post a Comment