कैम्पस एक्टिववियर ने अपने एन्युअल रीटेलर मीट के दौरान लॉन्च किया नया ‘ऑटम एण्ड विंटर कलेक्शन’
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड (कैम्पस एक्टिववियर) (पहले कैम्पस एक्टिववियर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था), जो भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड है (वित्तीय वर्ष 2021 में वैल्यू और वॉल्युम की दृष्टि से)। ब्राण्ड ने 12 और 13 सितम्बर 2022 को अपने डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्स एप्पोसाईट मार्केटिंग दिल्ली के साथ नई दिल्ली में अपने एन्युअल रीटेलर्स मीट का आयोजन किया। रीटेलर्स मीट में दिल्ली के उत्तरी और दक्षिणी भाग से 300 से अधिक रीटेलरों ने हिस्सा लिया। मीट का संचालन करते हुए श्री सुरेन्दर बंसल-कंट्री हैड एमबीओ-कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड ने 300 से अधिक नए शू डिज़ाइनों की घोषणा की, जिनमें से 100 का लॉन्च पहले से किया जा चुका है और शेष का लॉन्च साल 2022 के अंत तक किया जाएगा। उन्होंने सकारात्मक भावना, निरंतर फोकस और समर्पण के लिए रीटेलरों की सराहना की, जिसके चलते पार्टनरशिप में विश्वसनीयता बढ़ी है।
कार्यक्रम के दौरान कैम्पस एक्टिववियर की ओर से ‘ऑटम एवं विंटर’ कलेक्शन का अनावरण भी किया। उपभोक्ताओं को कई किस्में उपलब्ध कराने वाली यह रेंज सभी रीटेलरों के माध्यम से पेश की जाएगी। इस कलेक्शन में पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए हर मौके के लिए अनुकूल प्रोडक्ट्स हैं, जो फैशन-लाईफस्टाइल और आराम का बेहतरीन संयोजन है, इन्हें वे जब चाहें, जहां चाहें पहन सकते हैं।
कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए मिस प्रेरणा अग्रवाल- सीएमओ- कैम्पस एक्टिववियर लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें अपनी एक्सटेंडेड फैमिली- हमारे डिस्ट्रीब्यूटरों और रीटेलरों के साथ जुड़ने तथा अपने विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को दर्शाने का मौका मिला है। एक साथ मिलकर हम सेल्स बढ़ाने और लगातार विकास में योगदान देंगे। कैम्पस ने स्पोर्ट्स और एथलेज़र फुटवियर सेगमेन्ट में अपनी विशेष पहचान बना ली है; और अब हमारे पार्टनर्स एवं उपभोक्ता खुद हमारे प्रोडक्ट्स की मांग कर रहे हैं; पूरे जोर-शोर से काम जारी है और इस साल के अंत तक हम 300 से अधिक नए शू डिज़ाइन पेश करने वाले हैं। यह सब हमारी आधुनिक योजनाओं और फैशन रूझानों की समझ का ही परिणाम है, जिसके चलतेे हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता किए बिना उन्हें उत्कृष्ट एवं किफ़ायती प्रोडक्ट्स उपलब्ध करा रहे हैं।’’
इन दो दिनों के दौरान हमें कैम्पस की भावी योजनाओं और अनुभवों के बारे में बताने का मौका मिला, कैम्पस रीटेलर्स मीट में पूरा जोश और उत्साह दिखाई दिया। खास बात यह थी कि कैम्पस ने विभिन्न कैटेगरीज़ में अपने विविध पोर्टफोलियो को रीटेलरों एवं वितरकों के समक्ष प्रस्तुत किया। ऑन-स्पॉट खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़े ही रोचक तरीके से रीटेलर्स कनेक्ट प्रोग्राम, कैम्पस सौभाग्य लक्ष्मी योजना तथा कई अन्य ऑफर्स पेश किए गए। अच्छा परफोर्मेन्स देने वाले रीटेलरों और डिस्ट्रीब्यूटरों को कार्यक्रम के दौरान कैम्पस एलाईट पार्टनर्स के रूप में सम्मानित किया गया।
कैम्पस अपनी सर्वश्रेष्ठ तकनीकों और डिज़ाइनों के साथ हर भारतीय की सक्रिय जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनने और उन्हें फुटवियर का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। कैम्पस के रीटेल नेटवर्क में देश भर में 19000 से अधिक स्टोर शामिल हैं, ब्राण्ड सभी अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए भी अपने प्रोडक्टस बेचता है। कैम्पस जूतों के बारे में जागरुकता बढ़ाने तथा भारत का सबसे महत्वाकांक्षी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड बनने के लिए तत्पर है।
addComments
Post a Comment