काॅमन सर्विस सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में टाटा मोटर फाइनेंस के माध्यम से उपलब्ध कराएगा वाहनों के लिए ऋण
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड और टाटा फाइनेंस साॅल्यूशन लिमिटेड ने केंद्रीय सूचना प्रौदयोगिकी मंत्रालय के निकाय काॅमन सर्विस सेंटर के साथ एक रणनीतिक करार किया है. इसके तहत काॅमन सर्विस सेंटर अपने देश भर में फैले 5 लाख सीएससी सेंटर के माध्यम से ग्रामीण जनता को वाहनों के ऋण उपलब्ध कराने का कार्य करेगी.
इस करार को लेकर काॅमन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री संजय कुमार राकेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है.जबकि दूसरी ओर, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों के लिए ऋण उपलब्ध नहीं होता है. इस करार के तहत सीएससी अपने 5 लाख सीएससी सेंटर से टाटा मोटर्स फाइनेंस लिमिटेड और टाटा फाइनेंस साॅल्यूशनस लिमिटेड को वाहन ऋण की इच्छा रखने वाले ग्रामीण से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए एक बेहतर ढांचागत आधार उपलब्ध कराएगा. इससे ग्रामीणों को भी वाहन खरीदने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि हम यह प्रयास भी कर रहे हैं कि काॅमन सर्विस सेंटर को वाहन ऋण की ईएमआई कलेकन सेंटर के रूप में भी परिवर्तित किया जाए.
इस करार के तहत गांव-देहात में ऋण या वित्तीय सेवा चाहने वाले लोगों को सीएससी केंद्र के माध्यम से नए और पुराने वाहनों पर ऋण की सुविधा मिल पाएगी. इसके अलावा वे टाटा समूह की विभिन्न वित्तीय सेवाओं को लाभ भी हासिल कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें सीएससी केंद्र पर अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, आयकर से संबंधित फाॅर्म, घर या संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज, हाउस टैक्स जैसे जरूरी कागजात लेकर जाना होगा. जिसकी जांच के आधार पर उनको ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इस संबंध में जारी किये गए स्टेटमेंट में कहा गया है कि टाटा समूह की यह दोनों कंपनियां गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है. सीएससी केंद्र के माध्यम से टाटा समूह की इन कंपनियों को नए क्षेत्रों में अपना विस्तार करने में मदद हासिल होगी. इसके सहारे वह ग्रामीण क्षेत्र के करोड़ों नए लोगों तक अपनी वित्तीय सेवाओं को पहुंचा पाएंगे.
addComments
Post a Comment