आईएनबीएल...

आईएनबीएल ने की 5x5 सीजन-1 की घोषणा

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। भारतीय बास्केटबॉल के लिए बड़ा पल आ गया है। बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल) 5x5 की घोषणा की है जिसमें जनवरी 2023 में प्लेऑफ में जाने से पहले बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की टीमें 3 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टीमों और व्यक्तियों के लिए 50 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि दांव पर लगी है।

बीएफआई के एमएलसी अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष डॉ. के. गोविंदराज ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “इस दिन को भारतीय बास्केटबॉल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया जाना चाहिए। ” उन्होंने आगे कहा, “इसी वर्ष पूर्व में हमने आईएनबीएल 3x3 सीजन-1 की शुरुआत की और इसका सफल आयोजन किया, जिसमें देशभर के 20 शहरों में 9,000 से अधिक खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए।

 बीएफआई का वर्तमान लक्ष्य भारतीय राष्ट्रीय टीमों को 2027 के फीबा (एफआईबीए) बास्केटबॉल विश्व कप और उसके बाद संभवतः ओलंपिक में खेलने के लिए तैयार करना है। बीएफआई के महासचिव चंदर मुखी शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा, “आखिरकार, यह राष्ट्रीय महासंघ की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि खिलाड़ियों और कोचों के लिए पर्याप्त प्रतिस्पर्धा हो और साथ ही समर्थकों और प्रशंसकों को पर्याप्त मनोरंजन भी उपलब्ध हो।” उन्होंने आगे कहा, “अंडर-16 टीम फीबा (एफआईबीए) अंडर-16 एशियन चैम्पियनशिप में अभूतपूर्व ढंग से पाँचवें नंबर पर रही और सीनियर टीम ने भी फीबा बास्केटबॉल विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन किया। ये सभी भारतीय बास्केटबॉल के लिए अत्यंत उत्साहजनक संकेत हैं।” 

जयपुर, पुणे और कटक में 6 टीमें 3 राउंड में आपस में मुकाबला करेंगी। पहला राउंड जयपुर में 12-16 अक्टूबर के बीच और दूसरा राउंड दो हफ्ते बाद 26-30 अक्टूबर से कटक में खेला जाएगा। तीसरा राउंड 14-18 दिसंबर के बीच पुणे में होगा। प्लेऑफ का आयोजन 11-15 जनवरी के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा। प्रत्येक राउंड 5 दिनों का होगा जिसमें 6 टीमें राउंड-रॉबिन आधार पर एक बार सभी शेष टीमों के खिलाफ मुकाबला करेंगी। तीन राउंडों में उनके प्रदर्शन को जोड़कर अंतिम रैंकिंग तैयार की जाएगी जो उनके प्लेऑफ में जाने का आधार बनेगा।

बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय एफआईबीए कार्यक्रमों के शीर्ष आयोजक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। फीबा महिला एशियाई कप-2017 की मेजबानी से आरंभ करते हुए बीएफआई ने उसी वर्ष 2017 फीबा अंडर-16 महिला एशियाई चैम्पियनशिप-2017 की मेजबानी की और उसके बाद अगले वर्ष 2018 फीबा अंडर-18 महिला एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी की। 2019 में, बीएफआई 2019 फीबा महिला एशिया कप का मेजबान था और उसने हाल ही में 2022 फीबा अंडर-18 महिला एशियाई चैम्पियनशिप की मेजबानी की है।

Comments