रक्तदान...

रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने औरंगाबाद के दादी आशा माई मंन्दिर में एक स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , सह संयोजक अल्पना मित्तल और समाजसेवी फतेह राम ने किया। इस अवसर पर विकास मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुरा जीवन स्वयं सेवक का रहा है। उन्होंने भारत को विश्व शिखर पर स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहे है। नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे मजबूत और सनातनी सभ्यता के संवाहक नेता है।

अल्पना मित्तल ने भी सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान चुका है। आज पुरा विश्व भारत के शक्तिशाली नेतृत्व के प्रति नत मस्तक है और देश लगातार नयी उपलब्धियों की ओर अग्रसर है। शिविर में 31 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर समाजसेवी महेन्द्र माहोर, राम गोपाल, राम निवास, डा.नरेश डागर,नेपाल सिंह, कमलेश,मनीषा, संजीव,पुजा,  मनीषा, आशा, विकल्प, रुद्र आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments