शेरवानी लुक शोरूम...

फैशन हब, शाहपुर जाट विलेज में खुला बेस पॉक ट्रेंडी, शेरवानी लुक शोरूम

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली का फैशन हब कहे जानेवाला शाह पूर जाट विलेज आज फैशन जगत के लिए जाना-माना स्थान बन गया है। यहां फैशन इंडस्ट्रीज में लेडिस एंड जेंट्स वियर के कई भव्य ब्यूटिक ,पार्लर,और डिजाइनर्स के भव्य शो रूम, खुले हुए हैं।देश- विदेश से सैकड़ों बायर्स यहां व्यापार करने के लिए आते-जाते रहते हैं। बेस पोक ट्रेंडी,जेंट्स वियर,स्पेशलिस्ट शेरवानी, सूट,डिजाइनर्स सूट,जो स्वम् ग्राहक की मांग के अनुरूप डिजाईन तैयार कर बनाने वाले शहजाद,ने अपने नए शोरूम बेस पोक ट्रेंडी, के बारे में बताते हुऐ कहा कि अब से पहले मैने कई जाने माने फैशन डिजाइनर के साथ काम किया है, उनसे बहुत कुछ सीखा,इस पहल में मेरी पत्नी इफतजमाल का बड़ा सहयोग मिला है। वहीं, माता पिता का भी सहारा मिला,जो आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं।

दिल्ली जाकिर नगर निवास स्थान है,वही फेक्ट्री भी खोली है जहा सारा काम हमारी देख-रेख़ में किया जाता है ,जिसमे हमारे मित्र जमील भाई का बड़ा सहयोग मिलता है,हम आने वाले शादियों- पार्टियों के लिए विशेष डिजाइन तैयार कर रहे हैं।जमील ने बताया कि हमारा हर डिजाइन हमारी देखरेख में बनाया  जाता है। कड़ाई के कारीगर अपने हाथों से  कसीदा कारी करते हैं। उन्होंने बताया कि, फैशन आज हर घंटे बदलता जाता है,हमको भी समय के साथ कनेक्ट कर रहना पड़ता हैं।सभी डिजिटल के प्लेटफार्म के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार करते हैं। अभी शुरुआत है, हमारे डिजाइनर्स की मांग देश-विदेश में खास कर खाड़ी देशों में ज्यादा रहती है, वही रांची, कानपुर,बिहार,और मुंबई में भी ब्रांच खोलने की कोशिश जारी है। 

Comments