अंबेडकर नगर...

अंबेडकर नगर में खुलने वाले शराब के ठेके को लेकर RWA लामबंद

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में शराब नीति को लेकर भाजपा और आप में घमासान शुरू है वहीं नियमों को ताक पर रख अभी भी खोले जा रहे हैं शराब के ठेके। डा अंबेडकर नगर विधानसभा इलाके में खानपुर तिराहे में बनी मार्केट जहा केवल पांच दुकानें हैं, वहीं पास में एक मात्र रास्ता जहां लोगों का आना जाना रहता है पास ही पुराना मंदिर, नजदीक मस्जिद भी है, कई स्कूल भी आसपास है। लेकिन सभी नियमों को अनदेखा कर मार्केट में शराब का सरकारी ठेका खोला जा रहा है। राकेश प्रजापति ,रिपब्लिकन सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की जहां अब दिल्ली की जनता शराब माफियाओं के विरूद्ध हो गई है, वहीं अभी भी बिना किसी जानकारी के शराब के ठेके खोले जा रहे है। उन्होंने बताया कि यहां न तो पार्किंग की सुविधा है और यह खानपुर का मुख्य तिराहा होने के कारण यहां हमेशा भीड़ भाड़ रहती हैं।

अब अंबेडकर नगर की जनता ने अपनी आवाज़ बुलंद करनी शुरू कर दी है। इस लोकल शॉपिंग दुकान नंबर 5 सीएससी डीडीए मार्केट में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में आसपास की कई आरडब्ल्यूए एक साथ लामबंद हो गई हैं। इस बाबत आरपीएस कॉलोनी की आरडब्ल्यू व रिपब्लिकन सेना दिल्ली अध्यक्ष राकेश प्रजापति ने बताया कि यहां एक ही रास्ता है और यहाँ से स्कूल के बच्चों व महिलाओं का आना जाना लगा रहता हैं। ऐसे में एकमात्र गेट होने से पूरी कॉलोनीवासियों को कितनी बड़ी परेशानी हो सकती है। इसका अंदाजा सरकार को शायद है ही नहीं।

उन्होंने बताया कि मार्किट के पास ही मंदिर है, थोड़ी दूर पर ही मस्जिद भी है। यही नहीं पास में कई स्कूल भी हैं। पता नहीं किस नियम के तहत ये ठेका खोला जा रहा है इसका छेत्र फल 34.8775sq मीटर है जो नियमानुसार नही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले केजरीवाल जी कहते थे कि जहां भी शराब की दुकान खोली जाएगी वहां के लोगों व आरडब्ल्यूए से पूछा जाएगा। परंतु अपनी मनमानी से बिना जांच पड़ताल कर शराब का ठेका खोला जा रहा है। लोगों का कहना है कि यहां किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी दिया जाएगा।

Comments