डिजिटल के दौर में कम्प्यूटर कोर्स की महत्वता अधिक हो जाती हैं : डीसीपी हर्ष वर्धन
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस युवाओं को हर तरह से स्वावलंबी बनाना चाहती हैं, जिससे वह नौकरी भी कर सकें और अपना रोजगार भी स्थापित कर सकते है। संगम कम्यूनिटी एजुकेशन सेंटर द्वारा दिल्ली पुलिस के विभिन्न पुलिस थानों में स्किल डेवलपमेंट के कई कार्यक्रम चला रहे हैं, जिनमे सर्टिफिकेट कोर्स के साथ युवाओं को स्वाबलंबन बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं लीगल कोर्स भी चलाए जा रहे हैं।
द्वारका जिला के बिंदा पुर थाने में डीसीपी हर्ष वर्धन ने 80छात्रों को तीन महीने के बेसिक कम्प्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट दिए। यह कोर्स संगम कम्यूनिटी एजुकेशन सेंटर द्वारा संचालित किया जा रहा है। द्वारका जिला उपायुक्त हर्ष वर्धन ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके सुंदर भविष्य को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया की आज हर सेक्टर में कम्प्यूटर की महात्वता अत्यधिक बढ़ गई हैं। उन्होंने बताया की डिजिटल युग की और हम बढ़ रहे हैं। कम्प्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट लेने के बाद कई ऑप्शन नौकरी या अपना व्यापार करने का रास्ता भी बन जाता है।
कुलदीप कुमार चेयरमैन संगम ट्रस्ट ने बताया कि हमारे साथ कई आस पास के युवा जुड़ रहे है जो जिनमे कई पढ़ाई भी नही कर रहे थे,उन्हे यहां अच्छा माहौल मिल रहा है।कोर्स कर उन्हे अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कई रास्ते नजर आने लगे हैं।उन्होंने बताया की 80 छात्रों को चार - चार बेंच बनाकर उनको कोर्स करवाए गए।अभी बहुत से युवा लगातार प्रयासरत है। समय-समय पर उनको लाइब्रेरी से लेकर अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं, जिनका लाभ छात्र ले रहे हैं। पूर्व डीसीपी चेयरमैन संगम ट्रस्ट कुलदीप कुमार ने बताया की उन्होंने अपनी पत्नी स्व संगीता मेहता, की याद में यह ट्रस्ट शुरू किया है उनकी मृत्य कोरोना में हो गई थी।
addComments
Post a Comment