नान कॉलिजिएट महिला शिक्षा बोर्ड...

नान कॉलिजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के पीजीडीएवी कॉलेज केंद्र पर 'वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के पीजीडीएवी कॉलेज केंद्र पर 'वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2022' का आयोजन किया गया। कॉलेज के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वन्दना गायन, वीडियो स्लाइड-शो, नृत्य प्रस्तुतियों, अतिथियों के मंचासीन होने एवं वक्ताओं के विस्तृत परिचय से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। मंचासीन अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह, पौधा और सरस्वती प्रतिमा प्रदान करके किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट एवं पीजीडीएवी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. कृष्णा शर्मा का उद्बोधन प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम एनसीवेब के पीजीडीएवी कॉलेज केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार कैन के द्वारा स्वागत भाषण एवं संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन (एन्युअल रिपोर्ट) प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो.गीताभट्ट ने पीजीडीएवी सेंटर की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए अपना वक्तव्य आरंभ किया। उन्होंने मनोज जी के मार्गदर्शन में प्राध्यापकों द्वारा आयोजित ऑनलाइन लेक्चर सीरीज का उल्लेख किया । बाद में यही लेक्चर्स पुस्तक रूप में प्रकाशित हुए।

आगे उन्होंने एनसीवेब के महत्व एवं उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 48 वाँ स्थान प्राप्त करने वाली एनसीवेब की छात्रा आयुषी डबास (दृष्टिबाधित) को सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने सभी छात्राओं से अनुरोध किया कि हम सभी को उन संस्थाओं का कृतज्ञतापूर्वक आभार प्रकट करना चाहिए ; जिनका योगदान हमारे जीवन के विकास और निर्माण में रहा हो । अगर आप कोई  विशेष उपलब्धि संस्थान के लिए अर्जित करते हैं तो इससे पूरा संस्थान गौरवान्वित होता है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन चरित्र एवं उनके संघर्ष को प्रेरणा के रूप में अपनाने का भी निवेदन किया। उन्होंने देश में मनाएं जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उद्देश्य को भी प्रतिपादित किया।

अगली वक्ता प्राचार्या प्रो. कृष्णा जी ने छात्राओं के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षमताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य कामना की। प्रो.कृष्णा जी ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास में संस्थान सदैव तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कोरोना काल के दौरान कॉलेज केंद्र द्वारा आयोजित की गई ऑनलाइन गतिविधियों का विशेष रूप से उल्लेख किया। यह गतिविधियाँ छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों के लिए भी रचनात्मक और ज्ञानवर्धक रहीं।

कार्यक्रम का संचालन बहुत सुंदर हिन्दी में अंग्रेजी की प्राध्यापक नविता ने किया। डॉ. रागिनी जी ने पुरस्कार वितरण के समय विजेताओं के नाम की घोषणा की। सेंटर के उप- प्रभारी रवि जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक अपर्णा , संदीप,  सौरभ , अभिनव , मोना ,पूजा भारती ,  उमा , अंशुला, राधेश्याम, अनन्या ,  शुभी , अजय , हरीश और 800 के आसपास छात्राएं उपस्थित रहीं ।

Comments