पीडब्‍ल्‍यू के 1600...

पीडब्‍ल्‍यू के 1600 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल अंक अर्जित किये

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्‍ली। भारत के सबसे किफायती एवं सुलभ एड-टेक प्‍लेटफॉर्म पीडब्‍ल्‍यू(फिजिक्‍सवाला) में कोचिंग लेने वाले  1600 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्‍ड परीक्षामें 99 परसेंटाइल अर्जित किये हैं और उन्‍हें योग्‍य घोषित किया गया है। नये ऐतिहासिक मापदंड स्‍थापित करने के अलावा, 2170 से ज्‍यादा विद्यार्थी अंडर 10000 रैंक में रहे। इस परीक्षा में370 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने 99.5 परसेंटाइल अर्जित किये और 20 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने 99.9 परसेंटाइल से ज्‍यादा अर्जित किये। ऐसा पहली बार हुआ है कि पीडब्‍ल्‍यू प्‍लेटफॉर्म पर लाइव पढ़ने वाले 15000 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्‍ड 2022 के लिये क्‍वालिफाई किया है। पीडब्‍ल्‍यू की पढ़ाई की तकनीक हमेशा से विद्यार्थियों को सुलभ एवं किफायती, श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षा और अध्‍यापन में उत्‍कृष्‍ट सहयोग प्रदान करने हेतुसमर्पित रही है। इस साल की उपलब्धियों से परिवार और विद्यार्थी बड़े खुश हैं, क्‍योंकि पीडब्‍ल्‍यू में उनके विश्वास का अंजाम पढ़ाई के बेहतरीन परिणामों में हुआ है। पीडब्लू का मानना है कि,विद्यार्थियों को अतिरिक्‍त अध्‍ययन सामग्री के लिये ऐप पर मुफ्त पीडब्‍ल्‍यू लाइब्रेरीतक पहुँच भी मिली वही शिक्षा के नए आयामों से छात्रों को सफलता मिली है ।

संस्‍थापक एवं सीईओ, अलख पांडे ने कहा  ”मैं इतने सारे विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्‍ड के लिये क्‍वालिफाई करता देखकर बहुत खुश हूँ। यह परिणाम अध्‍यापन की उस विधि को सिद्ध करते हैं, जिसे हमने अपने विद्यार्थियों के लिये सावधानी से तैयार किया है, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि, यह उपलब्धि हमारे समर्पित शिक्षकों की है, जो लगातार हमारे विद्यार्थियों के साथ जुड़े रहते हैं और तैयारी में उनकी मदद करते हैं।

हम उन सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं, जिन्‍होंने इतने अच्‍छेअंक अर्जित किये हैं और जेईई एडवांस्‍ड के लिये क्‍वालिफाई किया है।‘’पीडब्‍ल्‍यू सर्वश्रेष्‍ठ उपलब्‍ध शैक्षणिक वातावरण और अवसरों द्वारा सभी पढ़ने वालों की ऊँची महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करता है। आंशिक रूप से दृष्टिहीन विग्‍नेश गाइकोटी ने जीईएन-ईडब्‍ल्‍यूएस-पीडब्‍ल्‍यूडी कैटेगरी में 1274वीं ऑलइंडिया रैंकिंग पाई है और वह कास्‍ट-पर्सन्‍स वाली डिसेबिलिटी पीडब्‍ल्‍यूडी लिस्‍ट में फर्स्‍ट रैंक होल्‍डर हैं।

Comments