प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची फिल्म ‘हरियाणा’ की स्टारकास्ट
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘हरियाणा’ की स्टारकास्ट इसका प्रमोशन करने दिल्ली पहुंची थी। 5 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार इस फिल्म का प्रमोशनल कार्यक्रम राजेंद्र नगर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अभिनेता यश टोंक, अश्लेषा सावंत, आकर्षण सिंह, मोनिस शर्मा, रोबी मारिह के साथ निर्देशक संदीप बसवाना मौजूद थे।
‘हरियाणा’ तीन भाइयों- महेंद्र, जयबीर और जुगनू की कहानी है। सबसे बड़ा भाई महेंद्र जिम्मेदार है और वही परिवार में हर चीज का ख्याल रखता है। दूसरा भाई जयबीर छात्र है, जबकि सबसे छोटे भाई जुगनू को परिवार के सभी सदस्य बहुत प्यार करते हैं। कहानी में एक दिलचस्प मोड़ तक आता है, जब तीनों भाइयों को प्यार हो जाता है।
अभिनेत्री मोनिस ने बताया, ‘‘हरियाणा’ एक प्यारी प्रेम कहानी है जो मोहब्बत के एक अलग दृष्टिकोण को सामने लाती है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।’ वहीं, अभिनेता रोबी ने कहा, ‘मैं जुगनू नामक चरित्र निभा रहा हूं, जो एक मासूम और शरारती युवा है और आलिया भट्ट से प्यार करना शुरू कर देता है और उससे शादी करना चाहता है।’
addComments
Post a Comment