'राइड फॉर सेवियर्स' उद्देश्य स्वास्थ्य हित में काम करना ही मकसद : डॉ.कमल कांत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों को गत रविवार सुपर बाइकर्स द्वारा सम्मानित किया गया। इन अस्पतालों में विशेष रूप से कोविड के लिए स्थापित अस्पताल लोक नायक जयप्रकाश हॉस्पिटल भी शामिल था। इन सभी अस्पतालों के डॉक्टरों को उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया गया। 'ग्रेटिटयूड राइड' के तहत सुपर बाइकर्स ने हेल्थकेयर के सभी वर्कर्स को उनके निस्वार्थ सेवा भाव के लिए आभार व्यक्त करने हेतु हाथों में फूल लेकर उनका अभिवादन करने उनके अस्पतालों में गए।
हेल्थकेयर सेक्टर के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना लाजमी है, क्योंकि महामारी के दौरान लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए हेल्थकेयर के सभी कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता से अपने कार्यों का निर्वहन किया। डा कमल कांत ने बताया कि इस अनूठी पहल को आईएचडब्ल्यू काउंसिल द्वारा जेके टायर और भारत पेट्रोलियम के सहयोग से 'ग्रेटिटयूड वीक 2022' के तहत आयोजित किया गया। बाइकर्स ने अस्पतालों में डॉक्टरों का आभार व्यक्त करने के बाद कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया भी गए जहां पर मौजूद कई अस्पतालों के डॉक्टरों और नर्सों को एक औपचारिक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि, इस पहल के तहत बाइकर्स ने लोक नायक हॉस्पिटल, फोर्टिस वसंत कुंज, आकाश हेल्थकेयर और प्राइमस हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टरों को आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अन्य हेल्थ वर्करों, फ्रंट लाइन वर्करों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बोलते हुए जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के मार्केटिंग ट्रेनिंग हेड अजॉय शाह ने कहा, " रक्षा करने हेतु बेहतरी सुरक्षा को बढ़ावा देने के महत् बाइकर्स ने सड़क पर लोगो को जागरूक किया हम इसका हिस्सा बने,हमारा सौभाग्य है। आईएचडब्लू काउंसिल के सीईओ कमल नारायण ने इस पहल के महत्व पर अपनी राय रखते हुए कहा, "ग्रेटिटयूड वीक हमारी तरफ से डॉक्टरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की एक छोटी सी पहल है हम उनके किए गये कार्यों के सदा याद रखेंगे।
हफ्ते भर चलने वाले इस समारोह में स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देने और डॉक्टरों को धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया अभियान, बाइकर्स रन और कैंडललाइट विजिल के अलावा अन्य सार्वजनिक भागीदारी वाली गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। मरीजों, कोरोना से बचे लोगों, डॉक्टरों, नर्सों के साथ-साथ रिसर्चर और वैज्ञानिकों सहित प्रमुख स्टेकहोल्डर के साथ चर्चा और शिखर सम्मेलन भी पूरे हफ्ते आयोजित किए जाएंगे।
addComments
Post a Comment