कार्तिकाय इंटरप्राइजेस...

कार्तिकाय इंटरप्राइजेस, महिलाओं के सौंदर्य को बनाए रखने में सहायक है हमारे प्रोडक्ट : बनवारी लाल

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में लगा तीन दिवसीय होम, किचन और बाथ के सामानों का बड़ा मेला जो 15,16 और 17 जुलाई तक लगा, जिसे वेब्रांट इंडिया 2022 ने लगाया। गत दो वर्षो बाद लगा तीन दिवसीय मेला। लोगो को काफी पसंद आया  है। बनवारी लाल कार्तिक्य इंटरप्राइजेस के प्रेसिडेंट ने बताया कि मेले में हमने महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधनों के साथ प्रयोग किए जाने वाले सामान जिसमे, हाथो को रगड़ने, एडी को साफ करने वाला खांगड़ से बना जो पहले केवल चाइना ही बनाता था। आज भारत में एक मात्र इस प्रकार के सामानों को बनाने वाले हम देश भर से केवल एक मात्र निर्माता है, इन सामानों को बनाते है।


बनवारी लाल ने बताया की हम कई सालों बाद प्रगति मैदान में वाइब्रैंड इंडिया के साथ कनेक्ट कर मेला लगाते रहे है। हमको अपने व्यापार को बढ़ावा दिलाने में काफी सहयोग मिला, यहां देश भर से व्यापारी आए हैं, उनसे व्यापार की बारीकियां सीखने को मिली एवं सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ लेना है जानकारी मिली। उन्होंने बताया की मेले में स्टाल लगाने  का हमारा मकसद था कि गत दो वर्षो में जो कोरोना के कारण मिलना जुलना प्रभावित हुआ, कितने लोगो ने व्यापार बंद कर दिया, वही और कितने नए कारोबारियों से भी मुलाकाते हुई, जिससे हमारे व्यापार को बड़ावा देने में सहायता मिलेगी। आज हम चाइना को काफी पीछे छोड़ चुके हैं। हमारा मकसद मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है। 

Comments