नेहरू युवा केंद्र द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती का आयोजन
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली जिला के तत्वाधान में 6 जुलाई 2022 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयंती का आयोजन किया गया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही, इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में किया गया। जहा रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के सहयोग से सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के प्रभारी सुश्री मीना जोशी ने बताया कि इस शिविर में समाज के सभी वर्गों तथा क्षेत्र के युवा युवती शामिल हुए। रक्तदान शिविर में ओजस वालिया,डिप्टी कमिश्नर,रेड क्रॉस सोसाइटी भी मौजूद रहे ।रक्तदान के पश्चात सभी रक्त दाताओं को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । इसमें सभी स्वयंसेवकों का योगदान रहा।
रक्तदान शिविर के अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वृक्षारोपण,पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी का आयोजन मुनिरका में नई सोच, नई पहल ट्रस्ट के माध्यम से हुआ जिसमें अतिथि के रूप में अनिल शर्मा पूर्व विधायक उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से अवगत कराया।
addComments
Post a Comment