अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज : वैभव यादव
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। प्रोजेक्ट जस्टिस के संस्थापक अधिवक्ता वैभव यादव ने बताया की वीर फाउंडेशन के सहायक संस्थान प्रोजेक्ट जस्टिस ने दिल्ली में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के उत्पीड़न के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्हें पिछले दिनों इस बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद छात्रों के साथ हो रहे अन्याय को सामने लाने के लिए नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का आवेदन तहसीलदार कार्यालय में जमा किया, जो अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलता है। वैभव नें बताया कि आवेदन के समय उनसे कुछ ऐसे दस्तावेज मांगे गए, जिनका न तो कोई मतलब था ना ही तहसीलदार कार्यालय के पास उन्हें मांगने का कोई कानूनी अधिकार था।
इस अनियमित्ता के खिलाफ जब उन्होंने आवाज उठाई तो उनका आवेदन फॉर्म लेने से ही इनकार कर दिया गया। वैभव ने कहा कि इस घटना से इस बात की तो पुष्टि हो गई है कि दिल्ली में आज भी अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न जारी है और उन्हें उनके कानूनी अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। वैभव ने कहा कि एक अधिवक्ता और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र होने के नाते उनका यह दायित्व है कि वह इस तरह के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें और जरुरत पड़ने पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की भी बात कही है।
addComments
Post a Comment