एमआरवी क्रिकेट...

एमआरवी क्रिकेट क्लब ने दोनो मैच जीत कर शीर्ष पर पहुंची


बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। पांचवा एस डी क्रिकेट सीरीज एस.डी. क्रिकेट एकेडमी बनाम एमआरवी क्रिकेट एकेडमी द्वारका के बीच यह दूसरा मैच खेला गया यह टूर्नामेंट मास्टर जी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरे मैच टॉस जीतकर एमआरवी क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें बैटिंग करते हुए पंकज यादव ने 29 रन 25 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया,सर्जन रवि ने भी शानदार बैटिंग की 40 रन53 बॉल पर 6 छक्के लगाकर बनाए वही,पार्थ ने 39 रन बनाए 52 गेंदों पर 2 चौके लगाकर,दिव्यांश नेगी 26 रन 38 बॉल ,पर 2 चौके की बदौलत, अंशु कौशिक ने भी 22 रन दो 2 छक्के लगाकर बनाए दिव्यांश रावत ने 11 रन 9 बॉल पर बनाए और इस तरह एमआरवी के खिलाड़ियों ने अच्छी बैटिंग करते हुए 217 रन का स्कोर बनाया ।

दूसरी ओर से खेलते हुए एस डी क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग में लकी खान ने अपनी तेज तूफानी बॉलिंग करते हुए 5 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट , विशाल ने भ अच्छी बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट , संभव अरोड़ा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए ।

एस डी क्लब  बेटिंग में कुछ खास नहीं कर पाई  खिलाड़ी मात्र 30ओवर में  120 रन पर ऑल आउट हुई। जिसमें खुशहाल यादव ने 21 रन  26 बॉल पर 3 चौकों की बदौलत और वैभव यादव ने 14 रन  29 बॉल पर 3 चौके लगाकर बनाए। अमरीश झा एक उभरता हुआ खिलाड़ी है जिसने  काफी अच्छी बैटिंग करते हुए  13 रन 22 बॉल पर 3 चौके लगाकर और लक्की खान ने 19 रन  31 बॉल पर 2 चौके और 6 छक्के की बदौलत बनाए वही, एमआरवी की बॉलिंग में दिव्यांश रावत ने 5 ओवर में 2 मेडन ओवर डालकर मात्र 12 रन देकर 4 विकेट उड़ाए और मधुर फुलारा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट उड़ाए ।धैर्य दत्ता ने किफायती  बॉलिंग की 1 ओवर 4 गेंद पर जिसमे पहला ओवर  मैडन रहा , 1 रन देकर 2 विकेट लिए और हिमांशु नेगी व मनी रोहन ने एक-एक विकेट लिए वही पूरी 120 के स्कोर में सस्ते में सिमट गई।

टीम एमआरवी क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 97 रनों से जीता जिसमें अच्छी बैटिंग और बॉलिंग की परफॉर्मेंस देख कर इस किक्रेट सीरीज के आयोजक सुरेश कुमार और जितेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जिसमें मैन ऑफ द मैच रहे दिव्यांश रावत, फाइटर ऑफ द मैच रहे लकी खान ,मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रहे पंकज यादव ,और  चॉइस ऑफ अवार्ड का खिताब मिला संभव अरोड़ा को , इस प्रकार यह मैच एमआरवी क्रिकेट एकेडमी ने आसानी से जीता।



Comments