स्पीडफोर्स...

स्पीडफोर्स मल्टी-ब्रांड के 243वें सर्विस सेंटर का गाज़ियाबाद दिल्ली में शुभारंभ

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। स्पीडफोर्स कम्पनी का 243 वां दोपहिया वाहन सर्विस सेंटर "ऑटो गैलेक्सी" का चिपियाना, प्रेम फार्म हाउस नज़दीक, लाल कुआँ,  गाज़ियाबाद दिल्ली में शुभारंभ किया गया ।‘ऑटो गैलेक्सी’ सर्विस सेंटर का उदघाटन श्री अशोक कुमार एवं श्री बिट्टू चौधरी ने रिबन काटकर किया। इस सर्विस सेंटर के उद्घाटन पर स्पीडफोर्स की नार्थ दिल्ली टीम से ओम प्रकाश जांगड़ा, टेक्निकल हेड, दीपक वर्मा, श्री आशिफ खान व् श्री अभिनव भी उपस्थित रहे।

स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी है। जांगड़ा ने बताया कि स्पीडफोर्स के इस सेंटर पर अब कस्टमर एक ही छत के नीचे बजाज, हीरो, टी.वी.एस, हौंडा, यामहा आदि सभी ब्रांड्स के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग  प्राप्त कर सकते हैं। दीपक वर्मा ने बताया कि इस सर्विस सेंटर में हमारे कस्टमर्स क्युक सर्विस, ब्रेक डाउन, बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑइलिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस ,ई वी चार्जिंग व ई वी सर्विसिंग तथा AMC आदि सर्विसेज भी प्राप्त कर सकते हैं । 

इस सेंटर पर कस्टमर्स को हर ब्रांड के दोपहिया वाहनों  के स्पेयर पार्ट्स भी मिल सकेगें व इसके साथ-साथ यहाँ इन दोपहिया वाहनों की इंश्योरेंस भी की जा सकती है जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा। यहाँ कार्यरत सभी टेक्नीशियनस को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जायेगी। स्पीडफोर्स  की स्थापना 2011 को व्यापक रूप से अनुभवी,ऑटोमोबाइल उद्योग व अनेक क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले तीन भागीदारों श्री दीपेन बाराई , श्री कपिलभिंडी व श्री अशोक एम शाह द्वारा की गई थी। इन्होने इस क्षेत्र में विशाल क्षमता और ग्राहक सेवा की मांग को पहचानते हुए "स्पीडफोर्स" को वन -स्टॉप समाधान के रूप में बाज़ार में प्रस्तुत किया। 

स्पीडफोर्स कम लागत वाले उच्च रिटर्न मॉडल में विश्वास करते हैं, इसलिए फ्रैंचाइज़ी को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने में सहायता करते हैं। स्पीडफोर्स का उद्देश्य सभी दोपहिया वाहन के ग्राहकों को उचित दर पर सबसे अच्छी सर्विस देना व उच्चतम गुणवत्ता मानक निर्धारित करना है। 

स्पीडफोर्स एक ऐसा ब्रांड है जो उद्यमियों को अपनी अनुभवी टीम और मजबूत प्रबंधन के माध्यम से उद्योग के विस्तार में मदद करता है स्पीडफोर्स दोपहिया सर्विस स्टेशन की फ्रेंचाइजी देते हैं और जो इस ऑटोमोबाइल व्यवसाय में शामिल होना चाहते हैं वे बहुत कम पूंजी निवेश करके स्पीडफोर्स के साथ अपना कैरियर बना सकते हैं।

Comments