ट्रैफिक पुलिसकर्मी...

ट्रैफिक पुलिसकर्मी जनता के प्रति अपना व्यवहार सही रखे : आईपीएस, एस. एस. यादव

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। आज दिनांक 11जून को सूरजमल संस्थान के सभागार में श्री एस.एस. यादव, आईपीएस, विशेष आयुक्त/ यातायात / क्षेत्र-2 द्वारा पश्चिमी, द्वारका और बाहरी जिला यातायात पुलिस कर्मियों के  लिए एक संपर्क सभा सहब्रीफिंग का आयोजन किया गया था। प्रारंभ में अतिरिक्त उपायुक्त/ यातायात संभाग 2, श्री शिबेश सिंह और उपायुक्त/ यातायात / पश्चिमी ज़िला डॉक्टर ऐ कोन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस सम्पर्क सभा में उपायुक्त डीसीपी यातायात दक्षिणी ज़िला अंकित चौहान एवं डीसीपी द्वारका एवं बाहरी अंकित सिंह भी मौज़ुद थे,।

सम्पर्क सभा के दौरान उपस्थित समस्त यातायात कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण किया गया। विशेष आयुक्त ने कर्मचारियों को बताया कि हर यातायात पुलिसकर्मी आम नागरिकों के लिए संपर्क का प्रथम बिंदु है और उनका व्यवहार दिल्ली पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाता है।

अतः वे अपने कर्तव्यों के बारे में समझे और आम जनता के प्रति अपना व्यवहार सही रखें। एस.एस. यादव ने पीएचक्यू द्वारा शिफ़्ट में सुधार एवं इचिट्ठा का भी ज़िक्र किया और बताया की ये सुधार आप सभी के वेलफ़ेयर के मद्देनज़र किये गए हैं, अंत में सभी को हिदायत दी गई कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी कार्यशैली और आचरण को अच्छा रखें।

यातायात विनयमन के दौरान अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ करें। पुलिसकर्मियों को जनता के लिए एक आदर्श पुलिस के मॉडल के रूप में पेश आने की हिदायत दी गयी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपर्क सभा का समापन हुआ।

Comments