NDMC...

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर  अध्यापकों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के दृष्टिकोण और मिशन को समझने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ( NDMC ) ने अटल आदर्श विद्यालयों और नवयुग स्कूल्स के प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के लिए  2 समूहों में 2 दिनों के लिए 4 दिवसीय कार्यशालाओं का शुभारंभ आज 18 अप्रैल से एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, जय सिंह रोड नई दिल्ली में किया ।

इस कार्यशाला का उद्घाटन पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि यह कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विजन, मिशन और विभिन्न पहलुओं की समझ प्रदान करेगी। उन्होंने एनडीएमसी के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा और भावना को जानें और उसे आत्मसात करें जिससे 100% परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे लागू किया जा सकें ।

उन्होंने कोविड महामारी की अवधि को याद किया और छात्रों को ऑन-लाइन मोड द्वारा उनकी सतत शिक्षा सेवाओं के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उस दौरान एनडीएमसी ने शिक्षा संबंधित दो यूट्यूब चैनल लॉन्च किए हैं एवं शिक्षकों ने इन यूट्यूब चैनलों पर अपने शैक्षिक वीडियो लगातार छात्रों के सीखने के लिए अपलोड किए। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एनडीएमसी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कुछ छात्रों को टैबलेट पहले ही उपलब्ध करा दिए हैं और यह इन 2 कक्षाओं के अन्य छात्रों के साथ-साथ सभी एनडीएमसी/नवयुग स्कूलों के शिक्षकों को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर इस कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर पालिका परिषद के वित्तीय सलाहकार - श्री पुष्कल उपाध्याय ने शिक्षकों को एनडीएमसी स्कूलों में कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए एनडीएमसी शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस शैक्षिक कार्यशाला के उद्घाटन से पहले, पालिका परिषद के अध्यक्ष ने वित्तीय सलाहकार, निदेशक (शिक्षा) और निदेशक (पीआर/इवेंट मैनेजमेंट) के साथ शिक्षण और शिक्षण सहायक सामग्री की एक प्रदर्शनी का दौरा किया। इस प्रदर्शनी को एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों द्वारा तैयार किया गया था और इसमें शिक्षण को रोचक, आनंदमय और प्रयोगात्मक बनाने के लिए बनाये गए मॉडल्स / चार्ट्स इत्यादि के साथ लगाया गया है। 

इस कार्यशाला के विभिन्न सत्रों को प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. मेघनाथन, प्रो. पवन सुधीर और प्रो. वालजावर द्वारा संबोधित किया जाएगा, जो शिक्षा नीति के विशेषज्ञ हैं। पालिका परिषद के निदेशक (शिक्षा) - श्री आर.पी. सती ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यह चार दिवसीय कार्यशालाएं 2 समूहों में आयोजित की जा रही हैं अर्थात पहले समूह के लिए 18 और 19 अप्रैल और दूसरे समूह के लिए 20 और 21 अप्रैल को आयोजित की जा रही है ।  कुल मिलाकर कार्यशाला में एनडीएमसी स्कूलों के 450 टीजीटी भाग लेंगे। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 जुलाई 2020 को मंजूरी दी थी। यह नीति शैक्षिक सत्र 2022-23 से देश भर के सभी स्कूलों में लागू की जाएगी। यह नीति स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव की सिफारिश करती है। एनडीएमसी ने सभी विद्यालयों के प्रमुखों और पीजीटी के लिए पहले ही ऐसी कार्यशालाओं आयोजित किया है। 


Comments