अमेरिका...

अमेरिका की टेस्ला पावर कंपनी भारत में करेगी 1बिलियन डॉलर का निवेश

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। भारत में बढ़ती बिजली की मांग और घटती आपूर्ति को देखते हुए और पर्यावरण को लेकर भी चिंता जताते हुए बड़ा निवेश एक बिलियन डॉलर,(7500करोड़ रूपये) का अमेरिका की टेस्ला पावर ने करनें का एलान किया है। एक वार्ता में दिल्ली के प्राइड प्लाजा होटल एरोसिटी, में मुख्य अधिकारी एपी. एसी, रीजनल ने बताया कि हम भारत में पूरी तरह मैक इन इंडिया के निर्मित बैटरी बैकअप के माध्यम से बिजली वितरण बड़े पैमाने पर करने जा रहे है, जिसमें बिजली के संकट से बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज, फैक्ट्रीयों और राज्यों को सस्ती बिजली जो सोलर पावर से जनरेट कर बनाई जाएगी उसे बैटरी स्टोरेज और सप्लाई के द्वारा पहुंचाने का काम करेंगे।

उन्होंने बताया की विश्व स्तर और टेलिकॉम सेक्टर में हमारा अपेक्स मॉडल रिनेवल एनर्जी और सोलर पॉवर, विंड, हाइड्रो, बैंकिंग, डेटा सेक्टर, इलेक्ट्रिक चार्जिंग, के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

टेस्ला पावर के अध्यक्ष,और वैश्विक सीईओ जान एच व्रत्सिनास ने बताया की हमने मिशन 1000के तहत वर्ष 2022में एनर्जी सेक्टर में नई सोच के साथ आएं हैं,उन्होंने कहा की कंपनी का अपेक्स मॉडल एक लंबी अवधि के लिए अग्रिम निवेश,रख रखाव और बैटरी के बोझ को कम करेगा। एम डी कविद्र खुराना ने कहा की कंपनी ने वर्ष 2022-23में ,10000करोड़ का टर्न ओवर,1000 ग्राहक का आधार,और1000 बिक्री और सेवा केंद खोलने के लक्ष्य रखा है।

Comments