डीएसजीपीसी...

 डीएसजीपीसी का आहूजा को नए ऑडिटर के रूप में नियुक्ति पर एसअददी ने उठाया सवाल

कुलवंत कौर 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली  के महासचिंव हरविंदर सिंह सरना  ने सिख फोरम के अध्यक्ष पर  ऑडिटर आहूजा की नियुक्ति पर सवाल उठाये है। सरना ने आश्चर्य जताया कि  कैसे आहूजा डीएसजीएमसी के खातों की डेलॉइट ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक न करने में भूमिका निभाने लगे थे। 

सरना ने बताया की प्रबंधक कमेटी  सभी आंतरिकऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।उन्हें  खुद की लेखा रिपोर्ट और डेलॉइट के निष्कर्षों को जारी करने के लिए  आहूजा को पत्र लिख कर जवाब मांगा है। पंथक नेता ने खेद व्यक्त किया कि सिख फोरम के अध्यक्ष,  लेफ्टिनेंट-जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा औऱ तरलोचन सिंह का भी इनके साथ संलिप्ता देखी गई हैं।

सरना ने उन सभी ऑडिट रिपोर्टों का तत्काल खुलासा करने की मांग की, जिनमें आहूजा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के चार्टर अकॉउंटेंट  के रूप में अध्यक्षता की थी। उन्होंने बादलों से नई दिल्ली में गुरुद्वारा खातों के लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त करने की आवश्यकता पर एक श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की।

Comments