नेशनल पैंथर्स पार्टी...

दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी द्वारा उपराज्यपाल से कड़ी कार्यवाही की मांग

तीनों एमसीडी कमिश्नर और एनडीएमसी चेयरमैन पर हो कड़ी कार्यवाही : राजीव जौली खोसला

नई दिल्ली। नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जौली खोसला ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर तीनों एमसीडी आयुक्तों और एनडीएमसी के चेयरमैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जौली ने लोधी रोड़ स्थित कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि किस तरह दिल्ली का हर कोना झंडों, पोस्टरों, होर्डिंगों और बैनरों से अटा पड़ा है। उन्होंने मेट्रो के खंभों और सार्वजनिक स्थलों को भी नहीं बख्शा है। इन अवैध बैनर पोस्टरों से विभागों को भी काफी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है वहीं वैश्विक महामारी के कारण आम जनता आर्थिक रूप से पीड़ित है, जबकि ये राजनीतिक दल जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पैंथर्स पार्टी ने 2007 में दिल्ली विभाग का कानून बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। जिस पर सार्वजनिक संपत्ति को खराब करने या नुकसान पहुंचाने पर मामला दर्ज करने का प्रावधान है।

जौली ने आरोप लगाया कि एमसीडी के तीनों आयुक्त और एनडीएमसी के चेयरमैन भारतीय कानूनों के उल्लंघन करने के जिम्मेदार हैं, क्योंकि सार्वजनिक स्थल पर झंडे लगाना और पोस्टर-बैनर चिपकाना संपत्ति अधिनियम के संदर्भ में एक कानूनी अपराध है। नेशनल पैंथर्स पार्टी ने माननीय एलजी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जौली ने कहा कि कार्यवाही नही हुई यो दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी कानून का दरवाजा खटखटाएगी। प्रेसवार्ता में श्री ए.जे राजन, प्रीतपाल सिंह, स्वर्ण सिंह यादव, पवन कुमार, रोमेश शर्मा, व अन्य सदस्यगण मौजूद थे।


Comments