प्रधानमंत्री मोदी...

 प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया : बी.एल.सन्तोष

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। जब से प्रधानमंत्री मोदी बने है तब से अगर भारत मे कोई अब सुरक्षित है तो वो 2014 के बाद से जो कहा है वो किया है। मोदी जी ने जो भी फैसले कठोर से कठोर लिए है उसमें जनता का भी पूरा समर्थन मिला है, यह कहना था भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल सन्तोष का।

 बीएल सन्तोष ने वीरवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "मोदी 2.0" के पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरु बनाने के लिए एक विजन लेकर आये है, जिसमे जनता की सबसे बड़ी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के बारे में एक आश्वाशन लेकर काम कर रहे है। जो पिछले 70 सालों में नही हुआ। जिस तरह से देश विदेशों में भारत का डंका बज रहा है, आर्थिक स्थिति पर हम आत्मनिर्भर होने जा रहे है।

सन्तोष ने यह भी कहा कि मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों से देश का हर नागरिक जिस आश्वासन के साथ सुरक्षित और भावना का अनुभव कर रहा है, उसकी तुलना राजा विक्रमादित्य, भगवान कृष्ण और भगवान राम के युग मे की जा सकती थी। धारा 370 को हटाना, पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देना, एक सफलता की निशानी है। "मोदी 2.0 " पुस्तक के विमोचन के अवसर पर संविधान में समाजवाद को शामिल करने के बारे में भी चर्चा की। पुस्तक को श्यामा प्रशाद मुखर्जी फाऊंडेशन के तत्वधान में लाया गया है। उन्होंने कहा कि आश्वस्त होना और ईमानदारी से कार्य करना जीवन मे महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप को देश की हर जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिले।


Comments