प्रगति मैदान में...

 प्रगति मैदान में दिखेगा बिल्डअप, अर्टिटेक्चर डिजाइनरों का महा एक्सपो 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

 नई दिल्ली। जियोन एग्जीबिशन ने आपने नए बहुउद्देश्यीय योजनाओं जिसमे बिल्डिंग, डेवलपर, अर्टिटेक्चर, लाइटिंग, फासेड, होटेलर्स और अन्य सम्बंधित व्यापारियों का सम्मेलन 22 से 25 सितंबर 2022 को दिल्ली के प्रगति मैदान में लगेगा। इसकी घोषणा दिल्ली के ग्रैंड होटल वसंत कुंज में एक भव्य आयोजन में की गई, जिसमे कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया।

डी-आर्क बिल्ड 2022 के ब्रोशर का अनावरण करते हुए   गुरतेज सिंह गिल, मैनेजिंग डायरेक्टर जियोन एग्जिबिशन्स ने बताया कि हमारे अभी तक सभी एक्जीबिशन काफी सफल रहे, बी2बी व्यापार वार्ता में भी आने वालों को काफी सफलता मिली है। हमने अपने सभी एक्जिबिटर को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई है, उनके साथ मजबूत रिस्ते ओर साझेदारियां को उनकें उम्मीद के अनुसार उन्हें सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि हम हर सम्भव उनके आर्थिक विजन, लक्ष्य और विकसित कारोबार एवं प्रदर्शनी उद्योग को बढ़ावा देना हमारी कंपनी कि जिम्मेदारी है ।

आदर्श सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर, ने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों और आगंतुकों की चुनोतियो को समझते है, उनको एक ऐसा मंच दे रहें है, जहा सभी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मानकों को स्थापित कर सकें। उनका कहना था कि विश्व से इंटरनेशनल पलेयर्स के साथ जुड़ कर इंटरनेशनल कोरिडोर का विस्तार करना चाहते है।।

आदर्श सिंह का कहना है कि डी-आर्क बिल्ड के माध्यम से द्वीपक्षीय कारोबार, निवेश को बढ़ावा मिलेगा, कारोबारी सम्बन्ध मजबूत होंगे, वहीँ दूसरी और निर्यात-आयात में पर्तिस्पर्धा भी बढ़ेगी। रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे और भारतीय प्रदर्शनी उद्योग तथा अंतराष्ट्रीय कारोबार को बढ़ावा  देना इसका मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम की भव्य घोषणा करते हुए रंगारंग प्रस्तुति कि गई इस मौके पर "एमेजिंग ट्रेड्ज इन  डिजाइन"  के विषय पर एक पैनल चर्चा भी की गईं जिसमे जाने माने संगठनों के सदस्य, मंत्रालय और दूतावासों के प्रतिनिधि तथा अग्रणी मैनुफेक्चरिंग ब्रांड्स, के प्रबंधन शमिल हुए और, संचालन हेमंत सूद ने किया चेयरमैन आई आई आई डी  दिल्ली रीजनल चैप्टर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए आर.मनमोहन, सबीना रेड्डी, मिस सोनाली भगवती, एआर  नीलांजन भोवल, एआर  नितिन किल्लावाला और एअर मनमोहन खन्ना आदि व बडी संख्या में बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।

Comments