मध्य प्रदेश, पंचायत चुनाव के नामांकन फॉर्म 13 तारीख से भरे जाएंगे
जितेंद्र सिंह, संवाददाता
जिला मुरैना। पोरसा पंचायत चुनाव 13 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म चुनाव अधिकारी विवेक सोनी की देखरेख में भरे जाएंगे स्थान एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित सभी सूचियों को चस्पा कर दिया गया है।
जनपद पंचायत पोरसा के अंतर्गत आने वाली 53 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम पंचायत के 977 पंछियों एवं पंचायत जनपद पंचायत के 25 सदस्यों एवं जिला पंचायत के 3 सदस्यों के चुनाव 6 जनवरी को होंगे जिनके लिए नामांकन फॉर्म जिला पंचायत सदस्य को छोड़कर पोरसा में जमा करने की तारीख 13 दिसंबर से 20 दिसंबर रखी गई है फॉर्म की जांच 21 दिसंबर को होगी फोरम वापस दिनांक 23 दिसंबर को लिए जाएंगे एवं 23 दिसंबर को ही चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे मतदान 6 जनवरी 2022 को होगा एवं मतदान करने वाले दल 5 तारीख को रवाना होंगे चुनाव कार्यालय शिवम कॉलेज पोरसा में बनाया गया है।
चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत चुनाव के 25 सदस्यों के नामांकन जनपद पंचायत के सभागार में भरे जाएंगे इसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेश शर्मा नायब तहसीलदार हैं एवं पंच और सरपंचों के ग्राम पंचायत के अनुसार अलग-अलग स्थान बनाए गए हैं।
ग्राम पंचायत कोथर, खुर्द, भजपुरा, कोथर खुर्द गढ़िया, पोरसा मटिया पुरा, मैंहदौरा, तरशमा, नंदपुरा के नामांकन कृषि उपज मंडी समिति पोरसा के कार्यालय में भरे जाएंगे जिनके सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवराज सैनी होंगे।
ग्राम पंचायत धर्मगढ़, जोटई, खोयला, रेपुरा,सेथरा अहीर, परदूका पुरा, रन्हेरा, हमीरपुरा, करसड़ा के नामांकन शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अंबाह रोड पोरसा पर भरे जाएंगे इसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी तरुण कदम उपयंत्री होंगे।
ग्राम पंचायत रछैड, कसमड़ा, रुधावली, उसैथ, विंण्डवा, पालि रायपुर, के नामांकन फॉर्म शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रछेड़ में भरे जाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरेश कुमार शर्मा होंगे।
ग्राम पंचायत रजोधा, शिकहरा, अरो्न, डोडरी, लालपुरा, सांठो खड़िया, पोरसा दोहरोटा, चापक के नामांकन फॉर्म पंचायत भवन रजोधा में भरे जाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी एके शर्मा उपयंत्री होंगे।
ग्राम पंचायत हिंगावली बरवाई रतन वसई रुअर अजेडा अधन्नपुर बिजलीपुरा अमिल्हेडा श्यामपुर कला के नामांकन फॉर्म शासकीय उत्कृष्ट कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल अंबा में भरे जाएंगे जिसके सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार उपयंत्री होंगे।
ग्राम पंचायत नगरा पोरसा कुरेठा, धोर्रा, सिलावली, भदावरी, कीचोल खेरली, पोरसा, महुआ के नामांकन फॉर्म शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी सिंधिया स्कूल पोरसा में भरे जाएंगे। यहाँ सहायक रिटर्निंग अधिकारी ध्रुव भारद्वाज उपयंत्री होंगे चुनाव कार्यालय के रिटर्निंग ऑफिसर विवेक सोनी तहसीलदार पोरसा की देखरेख में व्यवस्था नरेंद्र खरे पूरन व्यास चक्रपान सिंह उमेश चंद्र उपाध्याय रमाकांत उपाध्याय वीरेंद्र सिंह तोमर तेजपाल सिंह नरवरिया करेंगे जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन फॉर्म मुरैना में भरे जाएंगे
addComments
Post a Comment