डीडीए द्वारा...

 डीडीए द्वारा 1 एकड अवैध कब्जायी हुई जमीन को खाली कराया : विशेष रवि, विधायक 

नई दिल्ली। जानकारी मिली है की, फेथ अकैडमी स्कूल द्वारा 35 वर्ष से अवैध रूप से कब्जायी हुई, जमीन डीडी द्वारा खाली करायी है परंतु विधायक विशेष रवि के अर्थक प्रयासों के बाद। डीडीए ने फेथ अकैडमी स्कूल पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने के लिए जुर्माना भी लगाया है । यह सब विधायक विशेष रवि के प्रयासों के बाद मुमकिन हुआ है । इस खाली करायी गयी जमीन को SC / ST बच्चों के लिए खेल परिसर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा इस सभी का श्रेय विधायक विशेष रवि को जाता है ।

विधायक विशेष रवि नें जानकारी में बताया की तत्कालीन लेफ्टिनेंट  गवर्नर स्वर्गीय श्री जगमोहन ने 04.06.1990 को यह घोषणा कर यहाँ शिलान्यास किया था। स्कूल ने यह जमीन पिछले 35 साल से कब्जायी थी । एक एकड़ जमीन का यह टुकड़ा डी.डी.ऐ ने स्कूल को टेम्परेरी तौर पे वर्ष 1984 में दिया था । स्कूल ने बिना जमीन का रेनूअल करवाए ही जमीन हड़प ली और उसे स्कूल के निजी कामों के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा था | यह ज़मीन का टुकड़े पास के RWA द्वारा बच्चों के खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जाता था । RWA पिछले 35 वर्ष से स्कूल द्वारा कब्जायी हुई जमीन को खाली कराने के लिए प्रयास कर रहे थे । तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर स्वर्गीय श्री जगमोहन ने डीडीए की इस जमीन को पास के इलाके जैसे कि देव नगर, बाप नगर और प्रसाद नगर के SC / ST बच्चों के लिए खेल परिसर के रूप में विक्सत करने का वादा भी किया था । RWA ने फेथ अकैडमी स्कूल के खिलाफ़ वर्ष 2017 मे माननीय दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया ।

विधायक विशेष रवि ने RWA के साथ संचालित रूप से इस मसले पर काम किया और खुद पिछले चार वर्षों से इस मसले पर डीडीए के पदाधिकारियों से मिलते व बात भी करते रहे । इस मसले पर उन्होंने अभी के लेटेनंत गवर्नर और बाकी उच्चाधिकारियों को चिट्ठियों भी लिखी । यह देखते हुए फेथ अकेडमी स्कूल ने माननीय उच्च न्यायलय दिल्ली में दिनांक 17.12.2020 रिट पटिशन भी लगायी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया । 21.01.21 को विधायक विशेष रवि ने इलाके के नागरिकों के साथ फेथ अकैडमी स्कूल के बाहर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी किया था और यह अनुरोध किया था की फेथ अकेडमी स्कूल कोर्ट के निर्देश को अमल में लाए ।

बता दें की डीडीए ने 17.11.21 को फेथ अकेडमी स्कूल पर जुर्माना लगाया और उन्हें कब्जाए हुई जमीन खाली करने को बोला जिसके लिए डीडीए ने एक ऑर्डर भी निकाला है। इस पर विधायक विशेष रवि का कहना है यहाँ पर 35 वर्ष बाद अब SC / ST बच्चों के लिए खेल परिसर को बनाया जाएगा जैसा की वादा किया गया था।

Comments