राज्य शहरी आजीविका मिशन व जिला दंडाधिकारी कार्यालय द्वारा मेगा जॉब मेला आयोजित
दक्षिणी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली, जिला दंडाधिकारी एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में खानपुर जेजे कॉलोनी के एसडीएमसी स्कूल में मेगा जॉब मेला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । जॉब मेले में कई बड़ी -बड़ी कंपनियों, एजेंसियों ने भाग लिया व बेरोजगार युवाओं को जॉब लेटर्स भी दिए गये।
दक्षिणी जिले की दंडाधिकारी डॉ अंकिता चक्रवर्ती, आईएएस मुख्य रूप से उपस्थित हुई वही कंपनियों से उनकी जॉब ओपनिंग के बारे में बात की और उनकी जॉब प्रोफाइल के बारे में भी जाना, एजेंसीज से कहा की आए हुए युवक-युवतियों को ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट मिले।
मेगा जॉब मेला में सैकड़ों युवक-युवतियों ने अलग-अलग कंपनियों में साक्षात्कार दिया इस दौरान जॉब मेले में अनेकों लोगों का सिलेक्शन एजेंसीज द्वारा किया गया और सिलेक्शन लैटर स्टेट मिशन मैनेजर (NULM) शाहज़ेब यामीन जी के द्वारा दिया गया ।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की सिटी मिशन मैनेजर रुकमणी के नेतृत्व में किया गया। मेले में 380 युवक-युवतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
addComments
Post a Comment