श्रीमती अर्बन विल्ला-ए-ताज की क्वीन विजेता : कंचन कटारिया
नई दिल्ली। फैशन और पेंशन अब बढे -बढे घरों,रहीसौं और सक्षम पढे -लिखे परिवारों तक सीमित नही रहा, गाँवो, छोटे शहरों, और दूर दराज जिनके पास सभी तरह का अभाव रहता है उन लोगो तक भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है । उन महिलाओं, युवाओ ओर युवतियों के लिए बहुत से प्लेटफार्म है जिनको सभ्य समाज मे एक उम्मीद दिखाई देती है। प्रतियोगी उसको जी जान से पूरा करने के लिए कठिन मेहनत भी करते है।
यहाँ गाँवो, छोटे कस्बो ओर झुग्गी बस्ती से भी महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया तथा अपने हुनर को परखा, हमारा मानना है कि असली सुंदरता गाँवो, कस्बाई इलाको में ही होती है जहाँ भारतीय संस्कृति झलकती है। इस फैशन और इंटरटेनमेंट कार्यक्रम में कंचन कटारिया को श्रीमती "अर्बन विला ए ताज" के लिए घोषित किया गया। कंचन कटारिया किसी कारणवश नही आ सकी थी। कंचन कटारिया श्रीमती दिव्या है, श्रीमती सिरसा और हरियाणा भी रहे चुकी है।
addComments
Post a Comment