17 युवा बीजेपी कार्यकर्ता...

17 युवा बीजेपी कार्यकर्ता, आम आदमी पार्टी में हुए शामिल : अजय दत्त, विधायक अंबेडकर नगर


खुशबू, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। रविवार 26 सितंबर 2021 को विधायक कार्यालय अंबेडकर नगर के एच -ब्लॉक दक्षिणपुरी में यूथ विंग के अध्यक्ष भानु  (यूथ विंग अंबेडकर नगर) की अध्यक्षता में युवा कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यूथ विंग अध्यक्ष भानु का कहना है  की यह सभी भाजपा के क्रियाकलापों से नाराज हैं और अरविंद केजरीवाल की नीति से आकर्षित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

समारोह  की शुरुआत अजय दत्त (विधायक अंबेडकर नगर)  के स्वागत से की जानी थी,  सभी जोर-जोर से नारे लगा रहे थे  विधायक अजय दत्त भाई की जय, भारत - माता की जय , लेकिन अजय दत्त (विधायक अंबेडकर नगर) का कहना था कि आज मेरा स्वागत पहले नहीं, उन्होंने नए युवाओं को संबोधित करते हुए भाषण दिया की  युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है राष्ट्र निर्माण के निर्माण में युवाओं के योगदान का हमारी पार्टी ना केवल सम्मान करती है बल्कि उन्हें हर संभव मदद को भी तत्पर है। बात जारी रखते हुए आगे कहा यह सभी 17 युवा कार्यकर्ता बीजेपी की रीड की हड्डी माने जाने वाले कार्यकर्ता है जो आज हमारे आम आदमी  परिवार का हिस्सा बन रहे हैं इन सभी का स्वागत है। साथ ही साथ शपथ दिलाई आप सभी जनता की सेवा के लिए कार्य करेंगे और अगर आप में से किसी की भी शिकायत आई तो उसे सजा भी मिलेगी यह भी ध्यान में रखना और अगर गलती करते हो तो सजा के लिए तैयार भी रहना उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विचारधारा है जो समाज में बदलाव ला रही है समाज के हित के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा हम सभी भारतवासी हैं चाहे किसी भी जाति, धर्म, रंग से ही क्यों ना हो हम सब एक हैं

विधायक, अजय दत्त नें बात जारी रखते हुए कहा की आम आदमी पार्टी, भगत सिंह की नीतियों पर चलती है और आगे भी भगत सिंह की नीतियों पर ही चलेगी। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना,  हिंदी हैं हम वतन है इसके बाद अपनी वाणी को विराम देते हुए उन्होंने खुद से पहले सभी शामिल हुए युवा कार्यकर्ताओं का स्वागत माला, पदका , व टोपी पहना कर किया और सभी को एक ही बात को ध्यान में रखकर कार्य करने को कहा कि हमें समाज के हित में कार्य करना है और यह बात ध्यान रहे और सभी का हाथ पकड़ कर उन्होंने  कहां की हम सब एक हैं और समारोह का समापन किया।



" पब्लिक की शताब्दी "
हिंदी समाचार पत्र और यूट्यूब चैनल को सपोर्ट करने के लिए हमारें YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE जरूर करें और हमारे फेसबुक पेज को join करें ! धन्यवाद

Facebook page - Public Ki Shatabdi

YouTube चैनल - Public Ki Shatabdi
Twitter - @ RAJKUMAREDITOR2
                   ( Public Ki Shatabdi )

'पब्लिक की शताब्दी' में खबरें प्रकाशित व चलाने के लिए सम्पर्क करें - सम्पादक 'राजकुमार' (09811745752).


Comments