भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त...

भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त हो भारत : सीबीआई ट्रस्ट के उद्देश्य 

 नई दिल्ली: क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई ट्रस्ट) के दिल्ली मुख्यालय में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से सीबीआई ट्रस्ट के वालेंटियर, कार्यकर्ता व मीडियामित्र उपस्थित हुए। संगठन की प्रथम वर्षगांठ केक काटकर मनाई गई।सीबीआई ट्रस्ट, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप यादव ने सभी वॉलेंटियरों, कार्यकर्ताओं और मीडिया मित्रों को सम्बोथित करते हुए कहा, सभी को एक वर्ष कोरोना काल मे किये गए जन सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमको अपना देश पूर्णतः भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बनानां है। वही सभी को राष्ट्रीय भावना से काम करने की सलाह दी ।

इस मौके पर, राष्ट्रीय सचिव सुभाष चन्द्र यादव ,सयुक्त सचिव विनय मिश्रा ,द्वारा सभी साथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। ओर कहा कि  ट्रस्ट पूरे देश में लोगों को जागरूक कर रहा है। क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टीगेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की गई एवं वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई।

बैठक में उपस्थित हुए राष्ट्रीय सचिव सुभाष चन्द्र यादव, एडवाइजर- अवधेश मिश्रा, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ सदस्य लीलाधार नारद,  जांच अधिकारी- राजकुमार, तोफिक, साकिर, सदस्य - जयंत नारद, हरीश कहार, जगदीश पवार, मो. अफसर खान, एडवोकेट राहुल शर्मा, मीडियामित्र- वरिष्ठ पत्रकार अभय गंगवार, राजीव गौर , बंसीलाल , कुलवंत कौर ,(क्राइम रिपोर्टर) सुनील शर्मा, सुनीत त्रिपाठी, सुरज , विनय, हर्षित मौजूद रहे।

Comments