चंदर विहार के सभी गुरुद्वारों...

 चंदर विहार के सभी गुरुद्वारों में रोजगारों के साधन उपलब्ध कराएंगे :

अनूप सिंह घुम्मन 

बंसीलाल (वरिष्ठ पत्रकार )

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट के चुनाव कोरोना कम होने और सरकारी छूट मिलने के बाद फिर से घोषणा की गई है। 22 अगस्त को चुनाव है।

    चुनावो को लेकर सभी संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं।

   शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह ने इस बार गरीब पिछडो को भी चुनावो में भागीदारी दी है इस मे सगलगर, भुल्लर समेत अन्य जातियों के भी उम्मीदवार घोषित किए हैं , सरदार परमजीत सिंह सरना का मानना है कि सिख समाज मे सबसे बलिदानी कौम इन्ही समाज से है।

   पूर्व गुरुहरकिशन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार अनूप सिंह घुम्मन वार्ड नम्बर 11,  चन्दर विहार, विकास विहार से उम्मीदवार है ,उन्होंने अपने समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना का  धन्यवाद करते हुए बताया कि ,जितना भ्रष्टाचार मौजूदा कमेटी के प्रधान सिरसा ने किया है उनको सिख कौम कभी माफ नही करेगी, स्कूल के फंड में भ्रष्टाचार, गुरु की गुलक में लूट, ओर अपने आप को सबसे ज्यादा सेवक दिखाने के लिए प्रचार प्रसार का सहारा लिया गया।

    अनूप सिंह ने बताया कि हम ईमानदारी से चुनाव लड़ रहे है, सरना बंधुओ ने आश्वासन दिया है कि चन्दर विहार के आसपास जहाँ भी अच्छी जमीन उपलब्ध होगी वहाँ हस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

    गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा दिलाई जाएगी।

  गुरुद्वारों में बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे, गुरुद्वारों मे अच्छे ग्रन्थी रखे जाएंगे,जो बच्चों को पंजाबी  पढ़ाने के साथ  समाज की विचारधारा से भी  युवाओ को जागरूक करेंगे।

   घुम्मन ने बताया कि हमें पूरे समाज के साथ सभी वर्गों का भारी समर्थन मिल रहा है। आगामी 22 अगस्त को भारी बहुमत से हम चुनाव जीत रहे हैं।समर्थक बलविंदर सिंह शर्मा ने बताया कि प्रशिद्ध समाजसेवक अनूप सिंह घुम्मन  एक सच्चे कर्मठ उम्मीदवार है ,उनको सभी समाज का  समर्थन मिलेगा।

Comments