निगम पार्षद ज्योति रछौया...

नांगलोई, निगम पार्षद ज्योति रछौया को सदन से किया गया बाहर


नई दिल्ली। उत्तरी एमसीडी सिविक सेंटर में 29 जुलाई दिन गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन में कार्यवाही शुरू होते ही नांगलोई की निगम पार्षदा ज्योति रछौया ने बीजेपी से बाहर निकाले जाने को लेकर अपनी बात रखते हुए खूब हंगामा किया, इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी की जय के नारे के साथ-साथ ‘चोर’ के नारे भी लगाए, साथ ही कुछ पर्चे भी सदन में उछाले।

इस दौरान उन्होंने एक बड़ी-सी जैकेट पहन रखी थी जिस पर कुछ सवाल लिखे हुए थे। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि रछौया को महिला मार्शल को बुलाकर बाहर किया गया, उन्होंने काफी बवाल किया। जब महिला मार्शल उन्होंने बाहर निकाल रही थीं तो उन्होंने रोते और चिल्लाते हुए कहा कि ‘यहां दलित महिला की कोई नहीं सुनता, मुझे बाहर नहीं जाना है’। आखिरकार सदन की कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा। सदन से बाहर निकाले जाने के बाद रछौया ने कहा कि मैं पिछले साल से अपने वार्ड की समस्या उठाकर ले जाती हुं ताकि उन्हें दूर किया जाए। मैंने इसके लिए सभी नेताओं के हाथ-पैर जोड़े लेकिन किसी नेता ने मेरी बात नहीं सुनी।

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा 

उन्होंने कहा कि इतना भी नहीं हुआ कि एक महिला रोज दो-दो तीन घंटे तक बाहर इंतजार करती है उसकी बात को सुना जाए। हर बार मेरी बात को टाल दिया जाता था। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बात सुनने की बजाय उन्होंने मेरे वार्ड में भैंसे कटवाना, अवैध निर्माण, लूट शुरू करवा दी। सभी नेताओं ने मुझे दबाने की कोशिश की। जब मैंने जोन चेयरमैन के चुनाव में वोट देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे पार्टी से बाहर फेंक दिया और कहा क्योंकि मैं दलित महिला हूं।

उन्होंने ग्यानेद्र ध्वाज को चोर कहने वाले बयान पर कहा कि वो चोर ही हैं उन्होंने मेरे वार्ड में भैंस कटवाने का काम करवाया हैं। उन्हें सबूत के तौर पर कुछ कागज भी दिखाए। उन्होंने कहा मेरी जेठानी जो निगम पार्षद थी, उन्होंने उनके खिलाफ रिपोर्ट भी की थी, उसके बाद वहां छापा मारा गया। उन्होंने दावे से कहा कि वहां भैस का मीट भी मिला था। इतना ही नहीं उन्होंने सदन में बीजेपी के कई नेताओं को चोर कहा, उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे मेरी बात नहीं रखने दे रही है, और न ही मेरे समाज के लिए कोई काम कर रही, मुझे पार्टी से तो बाहर निकाल ही दिया है और अब मुझे सदन से भी बाहर कर दिया गया है। बता दें की 10 जुलाई को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार की हार के लिए ज्योति रछौया और सविता खत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए पार्टी से निकाला दिया था। 

Comments