मरीजों की ऑक्सीजन बंद करने वाले वायरल वीडियो की पड़ताल

मरीजों की ऑक्सीजन बंद करने वाला मुस्लिम एम्बुलेंस ड्राइवर बताकर शेयर हो रहा वायरल वीडियो



 पब्लिक की शताब्दी 

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की यह वीडियो तेलंगाना के निजामाबाद हॉस्पिटल का है जहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर को मरीजों की ऑक्सीजन का स्विच बंद करने की वजह से पुलिस ने पीटा। यह व्यक्ति अपनी एंबुलेंस से कमाई बढ़ाने के लिए कथित तौर पर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन का स्विच बंद कर देने वाला तेलंगाना का एक मुस्लिम एम्बुलेंस ड्राइवर है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये ड्राइवर ऐसा इसलिए करता था ताकि उसकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके। कुछ पुलिसवाले इस व्यक्ति को लाठियों से बुरी तरह पीट रहे हैं।

महाराष्ट्र में एक शख्स की पिटाई का है वीडियो, जिसे तेलंगाना का बता कर किया जा रहा है वायरल


सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है की 

इस वीडियो का तेलंगाना के निजामाबाद से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो में दिख रहे शख्स भी कोई एंबुलेंस ड्राइवर नहीं, बल्कि जालना, महाराष्ट्र के स्थानीय बीजेपी नेता हैं। 

यह वीडियो महाराष्ट्र के दीपक हॉस्पिटल का है,जहां एक बीजेपी नेता की पुलिस ने पिटाई की थी, इसकी वजह बीजेपी नेता के एक परिचित की मौत को लेकर विवाद हुआ था।

Comments