मुरैना :पुलिस द्वारा अंबाह सब्जी मंडी में अत्याचार

मुरैना: ब्रजकिशोर सखवार समाजसेवी नें पुलिस द्वारा अंबाह सब्जी मंडी में अत्याचार की घटना की निंदा की

पब्लिक की शताब्दी

जिला मुरैना :- ब्रजकिशोर सखवार नें जिला मुरैना के अंबाह विधानसभा के अंतर्गत आने वाली अम्बाह बाजार सब्जी मंडी की घटना का वीडिओ जारी कर कहा । ये घोर अत्याचार अंबाह थाना पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है यह बहुत ही निंदनीय है।

हम सभी समाजसेवियों को इन जनता का ध्यान रखते हुए इस अन्याय का विरोध करना चाहिए साथ ही कहा है की जिला मुरैना के वरिष्ठ अधिकारियों को इस अत्याचारी घटना से अगवत कराया जान चाहिए।
इस कोरोना महामारी में वैसे ही जनता परेशान है और जनता वैसे ही मर रही है,  ऊपर से ये पुलिस प्रशासन उनपर ये घोर जुल्म कर रहे हैं। गरीब परिवारों को अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए सब्जी ठेले वालों ने ठेला लगा लिया तो क्या गुनाह कर दिया!

ब्रजकिशोर सखबार समाजसेवी नें इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है की हम सभी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर तानाशाही कर रहे पुलिस वालों  के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे !


Comments