पूर्वी दिल्लीः
दिल्ली विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में बूथो को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारक संयोजक और प्रभारी तो बनाये गए हैं, इनके साथ ही प्रवासी पूर्णकालिकों को भी तैनात किया गया है। प्रवासी पूर्णकालिक दूसरे राज्यों से आए भाजपा के ही सदस्य हैं। इनका काम हर बूथ को मजबूत करना है जिसकी तैयारी भी पूर्णकालिकों ने शुरू कर दी है। इसके लिए अभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्षदों और मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक भी की जा रही हैं इसमें सभी बूथों का विवरण जुटाया जा रहा है। अगले चरण में यह प्रवासी पूर्णकालिक हर बूथ पर बैठक करेंगे। इन बैठकों में बूथ को लेकर बनाई गयी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
भाजपा नेताओं ने यह बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राज्यों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रवासी पूर्णकालिक के तौर पर इन चुनावों के लिए बुलाया गया है। यह पूरे चुनाव तक क्षेत्र में रहेंगे और भाजपा चुनाव के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जनता से जनसंपर्क करेंगे। नेताओं का यह भी कहना है कि आगे जरूरत पड़ने पर दूसरे राज्यों से और भी प्रवासी पूर्णकालिक बुलाए जा सकते हैं। फिलहाल विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे प्रवासी पूर्णकालिकों ने अपना काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में इंदौर मध्य प्रदेश से पहुंचे पूर्णकालिक प्रवासी रामविलास पटेल ने बृहस्पतिवार को विस्तारक धर्मेंद्र मिश्रा, पार्षद वीर सिंह पवार, मंडल अध्यक्ष रामपाल सिंह के साथ बैठक की। इस बैठक में सभी बूथों का विवरण जुटाया गया इसके साथ ही आगामी बैठकों की रूपरेखा भी तैयार की गई बैठक में विधान सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश शर्मा, धर्मेंद्र भारद्वाज, सुभाष कटारिया भी मौजूद रहे।
addComments
Post a Comment