नोएडा रेस्टोरेंट में बिना लाइसेन्स...

नोएडा रेस्टोरेंट में बिना लाइसेन्स परोसी जा रही थी


विदेशी शराब , पुलिस ने मारा छापा 



नोएडा : हरिसिंह रावत



नोएडा आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 168 में एबीसी टावर स्थित इमपरफैक्टो रेस्टोरेंट में छापेमारी की है | जिसमें भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड की शराब बरामद हुई हैं |


 आबकारी विभाग के अनुसार इस रेस्टोरेंट में शराब बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी | आपको बता दे की नोएडा में पहले भी बहुत से रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसी जाती रही है , जिसके खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है | वही इस छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर विक्रांत और एक सहायक अनुज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है |


खासबात यह है की आबकारी विभाग और पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है, जो इस अवैध धंधे में आबकारी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा करता है | साथ ही इस मामले में डीएसपी ने बताया की देर रात की सूचना पर सेक्टर-168 स्थित इंपरफेक्टो रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया |  मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई, इसमें 313 बोतल बियर की, जिसमें हनीकेन-127, करोना-29, ट्यूबर्ग-31, किंगफिशर-35, स्ट्रेला-21, ब्रीज़र-29, किंगफिशर-14 केन, वीरा-27 बोतल बीयर बरामद हुई |


इसके अलावा ब्लैक डॉग-10 बोतल, एब्सलूट वोदका-4 बोतल, टीचर फिफ्टी-2 बोतल, मैजिक मोमेंट -3 बोतल, जेकब क्रेक रेड वाइन-2 बोतल, बकार्डी रम-2 बोतल, स्म्रिन ऑफ वोदका- 5 बोतल, शिवास रीगल-1 बोतल, रॉयल चैलेंज-1 बोतल, ब्लैक लेबल-3 बोतल बोतल बरामद की गईं , जिस पर फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश का लेबल लगा हुआ है | वही दूसरी तरफ डीएसपी ने  इस अवैध धंधे में आबकारी और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत को लेकर जाँच शुरू कर दी है ।



Comments