दिल्ली कमेटी उपाध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह बाट ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सारी दुनिया में गुरु साहिब का 550 वें प्रकाश पर्व को बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु साहेब को किसी ने पीर समझकर सजिदा किया और किसी ने उनको अपना मुरशिद माना। हम उनके आदर्शों को जीवन में समाहित करें। इस अवसर पर एक पिता ऐकस के हम बारीक के तहत सर्व धर्म सभा का आयोजन किया। सर्व धर्म सभा में अलग-अलग धर्मों के एकेडमिक क्षेत्र से संबंधित विद्वानों, सईय्यैद अली अहमद , डॉक्टर पृथ्वीराज थापर सहित अन्य विद्धानों को मंच पर मुख्यअतिथि कुलवन्त सिंह बाट के द्वारा सरोफा के साथ उनका सम्मान किया।
प्रिंसिपल सुरेंद्रपाल सिंह ने गुरु नानक देव जी को मानवता का सांझा गुरु कहते हुए कहा कि गुरु साहिब ने सारी मानवता का भला करने के लिए देश-विदेश की यात्राएं करते हुए भटकी हुई मानवता को नेकी के रास्ते पर डाला। कार्यक्रम में हाजिर हुई संगतो को प्रोजेक्टर के द्वारा सुंदर पीपीटी से गुरु नानक देव जी के जीवन संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में गुरु का लंगर अटूट बांटा गया।
addComments
Post a Comment