भजनपुरा कॉओपरेटिव क्रेडिट...
भजनपुरा कॉओपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसायटी के सभागार में सहकारिता समारोह का आयोजन

 



 


उत्तर-पूर्वी दिल्ली


                   भजनपुरा कॉओपरेटिव क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट सोसायटी के सभागार में 18 नवंबर सोमवार को सहकारिता समारोह के अंतर्गत दिल्ली राज्य सहकारी संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र के अधिकारी एवं विभिन्न सहकारी समितियों के पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष चौधरी सुखवीर सिंह पवार मौजूद रहे। चौधरी सुखबीर सिंह पवार ने भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी की बढ़ती साख की सराहना करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी से सहकारिता के क्षेत्र में बहुत बदलाव आया है, जिससे सहकारिता का बेहतर विस्तार है।


इस सोसाइटी से सीख लेते हुए सहकारिता के क्षेत्र में कई नई-नई सोसाइटियां संगठित और विकसित हुई हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सोसाइटी पर शोध करने के लिए बांग्लादेश से अब्दुल मान्न अखन्दा और शेख अलमाऊं दो आईएएस अफसर कार्यक्रम में मौजूद हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली राज्य सहकारी संगठन महासचिव पीएम शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम पर सहकारी समिति के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को सहकारी समिति के विषय, नियम और कानूनों के बारे में जानकारी दी गई।


पीएम शर्मा ने भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी का उदाहरण देते हुए कहा कि हर सोसाइटी को भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी की तरह कार्य करना चाहिए ताकि सहकारिता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बन सके और हम सभी सहकारिता को  देश का सर्वोच्च संगठन बनाने में कारगर साबित हो। इस कार्यक्रम के आयोजन   में दिल्ली हेल्थ केयर कॉओपरेटिव सोसायटी का अहम योगदान रहा। दिल्ली हेल्थ केयर सोसायटी के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सारन ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में दिल्ली हेल्थ केयर सोसाइटी भी जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और भजनपुरा सोसाइटी के सहयोग से दिल्ली हेल्थ केयर सोसाइटी ने निरंतर एक डिस्पेंसरी भजनपुरा सोसाइटी कार्यालय में पिछले कई महीने से शुरू कर रखी है। जिसमें  सभी को स्वास्थ्य सेवाएं नाम मात्र शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।


कार्यक्रम के अंत में भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी के महासचिव आर.के.शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों एंव सोसाइटियों से मौजूद पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते कहा कि भजनपुरा सोसाइटी की कामयाबी का श्रेय सोसाइटी   के स्टाफ को जाता है। जिस संस्थान का स्टाफ अपना काम समझ कर कार्य करेगा और संस्थान का नेतृत्व करने वाला सजग रहेगा उसकी सफलता निश्चित है। वही भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी मे किया जाता है। उन्होंने बांग्लादेश से आये दोनों अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।



इस कार्यक्रम में भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसायटी मुख्य कार्यकारणी अधिकारी  दीपक कौशिक, शिव कॉओपरेटिव सोसाइटी महासचिव विनोद कुमार शर्मा, ज्ञान दया कॉओपरेटिव सोसाइटी महासचिव देवदत्त शर्मा, शीतला कॉओपरेटिव सोसाइटी प्रबंधक देवेंद्र कुमार शर्मा, महासचिव विनय शर्मा सहित अन्य सोसाइटियों के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।




Comments