सपने पूरे करने ...
सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती : माधुरी

 


 


 

माधुरी चौहान जी एक नामी गिरामी नाम और जाना-पहचाना फेस है, इनके फेस को देखकर मासूमियत झलकती है, सादगी देखते ही बनती है, बिना कहे इनका चेहरा इनकी सफलता और संघर्ष की गाथा को कहता है। एक मीटिंग के दौरान माधुरी चौहान ने 'आपकी सेहत' के संवाददाता को अपनी कुछ निजी जिंदगी के बारे में बताया, हम आपने पाठकों के लिए उनकी निजी जिंदगी को उजागर कर रहे हैं। 

माधुरी ने अपनी शिक्षा बी.फार्मा और एम.बी.ए. तक की है, पढाई के बाद इनका जॉब करने कर जिंदगी में खुद के पैरों खड़े होने का मन था। जल्द शादी और जल्द बेबी और उनके दायित्वों को निभाने के लिए इन्होंने अपने सपने को कुछ समय के लिए तिलांजलि दी। इन्हें डांस करने का काफी शौक कॉलेज के समय से ही रहा है, इनके डांस को कॉलेज के समय में भी काफी सराहा जाता था और इनकी तारीफ होती थी, जब कभी ये किसी टेंशन या स्ट्रैस में होती हैं तो अपनी टेंशन को डांस के द्वारा ही कम करती हैं।

 


इनकी माता का सपना और इच्छा थी कि माधुरी कोई ब्यूटी कांटेस्ट जीते, मम्मी की इच्छा को पूर्ण करने के लिए इन्होंने 2018 में  'मिसेज़ इंडिया एशिया पैसिफिक' में प्रतिभाग लिया और बेस्ट टैलेंट अवार्ड भी हासिल किया। 

'मिसेज़ इम्प्रैस यूनिवर्स' जोकि इंटरनेशन ब्यूटी पैजेंट था उसमें पार्टिसिपेट किया और सिटी लेवल तक जा ही चुकी थी और सिटी रनरअप का अवार्ड भी मिला, लेकिन माधुरी को तभी मराठी फिल्मों के आॅफर आये और ये फिल्मों की वजह से कांटेस्ट कम्पलीट नहीं कर पायीं। इन्होंने 4 शॉर्ट फिल्में और 4 वेब सीरिज की है मराठी और हिन्दी दोनों भाषाओं में।

माधुरी को फिट रहना बहुत पसंद है और फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करीब रोजाना 2 घंटे करती हैं और घर का खाना ही लेना पसंद करती हैं। सम्पूर्ण दिनचर्या के दौरान करीब 10 गिलास पानी के जरूर लेती हैं। सुबह की शुरूआत गर्म पानी पीकर ही करती हैं। 

हाल ही में माधुरी एक मराठी फिल्म में एक्ट करने वाली हैं। इनका सपना एक अच्छी और बेहतरीन कलाकार बनना है, आज 33 वर्ष के होने के बावजूद भी ये कहती हैं कि - 'सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती बस खुद पर विश्वास और सपने को पूरा करने की जिद होनी चाहिये'।

Comments