राष्ट्रीय मतदाता दिवस ...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को किया जागरूक 



नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्वी और शाहदरा जिला प्रशासन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण कर दी गई इसके बाद सभी ने खड़े होकर चुनाव में मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम में जिला अधिकारी के महेश ने कहा कि सशक्त युवाओं से ही सशक्त राष्ट्र बनेगा यह तभी संभव है जब युवक अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए मतदान करें मतदान का स्थित अधिकार सभी व्यस्क व्यक्तियों को संविधान ने दिया है इसके जरिए हम अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं इसलिए यह मौका हमें नहीं खोना चाहिए। इसी दौर में नंद नगरी स्थित उत्तरी पूर्वी जिलाधिकारी कार्यालय में भी मतदाता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी शशी कौशल ने मतदाताओं को उनके अधिकार बताएं साथ ही अपील की वे चुनाव में मतदान जरूर करें। 


Comments